मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी e-Vitara का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है. जिसकी पिछले महीने 2,900 से ज्यादा यूनिट्स भेजी गई.ये यूनिट्स गुजरात के पीपावाव पोर्ट से 12 यूरोपीय देशों: यूके, जर्मनी, नॉर्वे, फ्रांस, डेनमार्क, स्विट्जरलैंड, नीदरलैंड, स्वीडन, हंगरी, आइसलैंड, ऑस्ट्रिया और बेल्जियम को भेजी गई.
कंपनी का बयान26 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात स्थित फैक्ट्री से पहली ई-विटारा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.Maruti Suzuki e-Vitara को विशेष रूप से मारुति सुजुकी के हंसलपुर स्थित फैक्ट्री में बनाया गया है. मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने एक बयान में कहा, “यूरोप को ई-विटारा के एक्सपोर्ट की शुरुआत हमारे लिए वास्तव में गर्व की बात है.
मारुति सुज़ुकी का कुल एक्सपोर्ट 40 प्रतिशत बढ़ा
Maruti e-Vitara होगी 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्टकंपनी इस मॉडल को 100 से ज्यादा देशों में निर्यात करने की योजना बना रही है और इसे घरेलू बाजार में भी बेचा जाएगा. अगस्त में मारुति सुज़ुकी का कुल एक्सपोर्ट 40 प्रतिशत बढ़कर 36,538 यूनिट्स हो गया, जबकि पिछले साल इसी समय में ये 26,003 यूनिट्स था.
Maruti e-Vitara 100 से ज्यादा देशों में होगी एक्सपोर्ट
मारुति के लिए इसका क्या मतलब है?ई-विटारा के लिए यूरोप को पहला पड़ाव चुनकर, मारुति सुज़ुकी अपनी एक्सपोर्ट लिस्ट में सिर्फ एक जगह नहीं बना रही है. वो दुनिया के कुछ सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में सीधे कदम रख रही है, जहां मुकाबला कड़ा है, नियम सख्त हैं और ग्राहकों के पास ऑप्शन्स की भरमार है. भारत के लिए 2,900 कारों की शिपमेंट एक नंबर से कहीं ज्यादा है. ये इस बात का संकेत है कि देश अब सिर्फ कम लागत वाला मैन्युफैक्चरिंग सेंटर नहीं रह गया है, बल्कि धीरे-धीरे दुनिया में भी अपनी शानदार पहचान बना रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कीमत 20 लाख रुपए से शुरू होगी
Maruti e-Vitara का मुकाबलाबता दें, भारत में मारुति e विटारा की टक्कर Hyundai Creta Electric, MG ZS EV, Tata Curve EV और Mahindra BE 6 से होगी. इसकी आधिकारिक कीमत आने वाले महीनों में घोषित की जाएगी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपए से शुरू होगी. इसका प्रोडक्शन सुजुकी की गुजरात फैक्ट्री में होगा.
You may also like
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद
पीकेएल-12: जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को रोमांचक मुकाबले में 39-36 से हराया