दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी सियासी तपिश बढ़ी हुई है। भाजपा और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर जबरदस्त वार-पलटवार करते हुए दिख रहे हैं। बीजेपी आप के बड़े नेताओं को तिहाड़ रिटर्न्स कह रही है। आइये जानते हैं आज भारत के बड़े जेल तिहाड़ के बारे में-
दक्षिण एशिया का हाईटेक जेलतिहाड़ में हजारों शातिर अपराधी सजा काट रहे हैं। देश के आजाद होने के 10 साल बाद यह जेल बनाया गया था। यह जेल तिहाड़ गाँव के पास बनाई गई तो इस वजह से इसका नाम तिहाड़ जेल ही रखा गया। इस जेल का समय के साथ इतना विस्तार हुआ कि अब आसपास में कोई इलाका नहीं है। तिहाड़ दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी जेल है। इस जेल में हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे हैं। इसे दिल्ली सरकार चलाती है। इस जेल में रेडियो चैनल भी चलता है।
मिलता है VIP ट्रीटमेंटआपको बता दें कि तिहाड़ जेल से आये दिन यौन उत्पीड़न की ख़बरें सामने आती है। जेल प्रशासन कैदियों के बीच समलैंगिक दुष्कर्म के मामले की अनदेखी करता है। देश की सबसे हाइटेक जेलों में से एक मानी जाने वाली तिहाड़ में रसूखदार कैदियों को VIP ट्रीटमेंट भी खूब मिलता है। आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन का भी इस जेल से मसाज कराते हुए वीडियो आ चुका है। बता दें कि इस जेल में कैदियों की यौन इच्छाओं का भी ख्याल रखा जाता है।
वसूलते हैं मोटी रकमतिहाड़ जेल में विधि अधिकारी एवं प्रवक्ता के तौर पर काम कर चुके सुनील गुप्ता ने अपनी पुस्तक ‘ब्लैक वारंट’ में कैदियों के रसूख का जिक्र किया है। उसमें उन्होंने बताया है कि कैसे प्रभावशाली कैदी जेल अधिकारियों की मदद से जेल में यौन सुख की भी प्राप्ति कर लेते हैं। अगर उनके अंदर यौन इच्छा जागृत होती है तो वो जेल अधिकारी से कहते हैं। इसके बाद जेल में महिलाएं आती हैं और उनके साथ संबंध बनाती हैं। जेल अधिकारी पैसों की लालच में उनके इशारों पर नाचते हैं। बदले में महिलाओं को भी अच्छी रकम दी जाती है।
You may also like
1 लाख वानरों के साथ रावण से लड़े थे श्री राम, युद्ध के बाद कहां गई सेना, सुग्रीव-अंगद का क्या हुआ 〥
Samsung Galaxy Z Fold7 and Z Flip7 Battery Capacities Revealed Ahead of Launch
दुश्मन चाटेगा धूल, तिजोरी होगी 'पैसों' से फुल, बस आजमा लें कपूर के ये चमत्कारी टोटके 〥
Chrome 136 for Android Introduces Visual Tweaks, Reduces Dynamic Color Usage
समुद्र के बीचो-बीच बना है 600 साल पुराना ये अनोखा मंदिर,विषैले सांप करते हैं बुरी आत्माओं से रक्षा 〥