Next Story
Newszop

रेयर अर्थ मैग्नेट का हुंडई पर नहीं हुआ असर, एक्सपोर्ट में मारी शानदार छलांग

Send Push

हाल के दिनों में भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर एक बड़ी चुनौती का सामना करना कर रहा है. चीन सरकार ने इस साल की शुरुआत में ही रेयर अर्थ मैग्नेट्स के निर्यात पर बैन लगा दिया था. जो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और ऑटो इंडस्ट्री के लिए बहुत ही खास माना जाता है. इस फैसले से पूरे इंडस्ट्री में चिंता की लहर दौड़ गई थी. हालांकि, हुंडई इंडिया इस संकट से अछूती नजर आ रही है.

इसपर हुंडई इंडिया के मैन्युफैक्चरिंग हेड गोपालकृष्णन सी. एस. ने रॉयटर्स को बताया कि फिलहाल कंपनी को रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई को लेकर कोई दिक्कत नहीं है. उनके मुताबिक, हमारे पास फिलहाल पर्याप्त स्टॉक है और आने वाले समय में भी कोई परेशानी नहीं होगी.

एक्सपोर्ट में मारी शानदार छलांग

जहां एक ओर इस संकट ने ऑटो सेक्टर को झकझोर दिया है, वहीं हुंडई इंडिया ने एक्सपोर्ट में 13 प्रतिशत की साल-दर-साल बढ़ोतरी दर्ज की है. इससे कंपनी को घरेलू बिक्री में आई 6 प्रतिशत की गिरावट से काफी हद तक राहत मिली है. इसपर हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर उनसू किम ने कहा कि उन्हें इस ग्रोथ के जारी रहने की उम्मीद है. पहले क्वार्टर में एक्सपोर्ट में कंपनी की कुल बिक्री में 27 प्रतिशत योगदान रहा, जिसे बढ़ाकर पूरे साल के लिए 30 प्रतिशत तक ले जाने का टारगेट रखा गया है.

घरेलू मार्केट में 12 प्रतिशत की गिरावट

हालांकि घरेलू मार्केट में कंपनी की बिक्री में 12 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. कंपनी अब आने वाले त्योहारों के सीजन और ब्याज दरों में संभावित कटौती से घरेलू मांग में सुधार की उम्मीद कर रही है.इस समय हुंडई की सबसे लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा ने अब भी अपने सेगमेंट में लीडर की भूमिका निभाई है. वहीं सीएनजी सेगमेंट में भी कंपनी ने काफी अच्छा परफॉर्म किया है.

ऑटो इंडस्ट्री के लिए बड़ी चुनौती

कंपनी के मुताबिक, इस सेगमेंट में कुल बिक्री का योगदान अब 15.6 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. कुल मिलाकर, जहां एक तरफ चीन का निर्यात प्रतिबंध ऑटो इंडस्ट्री के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है, वहीं हुंडई इंडिया ने रणनीतिक स्टॉकिंग और मजबूत एक्सपोर्ट ग्रोथ के दम पर खुद को इस संकट से फिलहाल सुरक्षित रखा है.

Loving Newspoint? Download the app now