Next Story
Newszop

AI में निवेश करने के लिए इस कंपनी ने की अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी, जानें डिटेल्स

Send Push
आज के समय में कंपनियों का छंटनी करना काफी आम बात हो गई है. अक्सर कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी करती रहती हैं. अब सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के विजन फंड में अब एक बड़ी छंटनी होने जा रही है. कंपनी अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है, जिससे लगभग 50 लोगों को नौकरी से निकाला जाएगा. कंपनी के संस्थापक मसायोशी सोन अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.





रिपोर्ट्स के मुताबिक, सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के विजन फंड यूनिट में मार्च 2025 तक 282 कर्मचारी थे. अब कंपनी की योजना 50 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी करने की है.



सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प में क्यों हो रही है छंटनी?आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प ने कई बार अपने कर्मचारियों की छंटनी की है और कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है. इसका कारण यह है कि अब सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प की विजन फंड यूनिट इस क्षेत्र में इतनी महत्वपूर्ण नहीं रही है. साथ ही कंपनी के संस्थापक मासायोशी सोन अब एआई में निवेश करना चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं.





विजन फंड के एक प्रवक्ता ने इस छंटनी की पुष्टि की और कहा कि हम अपनी दीर्घकालिक रणनीति को अच्छे तरीके से लागू करने के लिए संगठन को बदलाव करते हैं. समायोजित करते हैं. अब हमारा ध्यान एआई में निवेश करने की ओर है.



एआई के क्षेत्र में सॉफ्टबैंक कंपनीसॉफ्टबैंक कंपनी ने एआई के क्षेत्र में निवेश भी किया है. मसायोशी सोन ने ओपनएआई में लगभग 10 अरब डॉलर का निवेश किया है, जिसके बाद अब वह कंपनी इसमें 30 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है. साथ ही सॉफ्टबैंक कंपनी अब चिप डिज़ाइनर एम्पीयर कंप्यूटिंग को 6.5 बिलियन डॉलर में खरीदने का भी प्लान बना रही है. सॉफ्टबैंक और भी कई अन्य एआई प्रोजेक्ट पर काम करने की योजना बना रही है.



कब शुरू हुई थी सॉफ्टबैंक की विजन फंड यूनिटआपको बता दें कि सॉफ्टबैंक की विजन फंड यूनिट साल 2017 में शुरू हुई थी, जिसमें 100 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा का फंड था. साल 2020 तक इस यूनिट में 474 कर्मचारी काम करते थे. जब ये अब तक कर्मचारियों की संख्या में 40 प्रतिशत की कटौती हुई है.

Loving Newspoint? Download the app now