जब किसी कपल के बीच तलाक होता है तो अक्सर देखा जाता है कि पति द्वारा पत्नी को एलिमनी दी जाती है. एलिमनी एक तरह की आर्थिक सहायता होती है, जो पति तलाक के बाद अपनी पत्नी को देते हैं. ज्यादातर मामले ऐसे ही होते हैं जहां पत्नी को पति से एलिमनी का पैसा मिलता है. ऐसे में ज्यादातर लोगों का मानना है कि केवल पत्नी को ही एलिमनी मिलती है और केवल पत्नी ही एलिमनी मांग सकती है लेकिन कानून के मुताबिक ऐसा नहीं होता है. पति और पत्नी दोनों के पास यह अधिकार होता है कि दोनों एक दूसरे से एलिमनी मांग सकते हैं. हालांकि, एलिमनी केवल एक ही पार्टनर द्वारा दी जाती है.
पति भी मांग सकते हैं पत्नी से एलिमनीभारत में हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 24 और 25 के तहत, तलाक के दौरान पति या पत्नी दोनों के पास ही अपने पार्टनर से एलिमनी मांगने का अधिकार है. इस कानून के तहत लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया गया है यानी महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी अपनी पत्नी से तलाक के बाद एलिमनी मांग सकते हैं. हालांकि, यह कई बातों पर निर्भर करता है कि किस स्थिति में कौन एलिमनी की मांग कर सकता है.
किस स्थिति में पति मांग सकता है एलिमनी?अगर पति पत्नी के मुकाबले कम आर्थिक मजबूत है यानी पत्नी पति से ज्यादा कमाती है, तो पति पत्नी से एलिमनी मांग सकता है. वहीं अगर पति की आय का कोई भी स्रोत नहीं है, तो भी पति पत्नी से एलिमनी मांग सकता है यानी दोनों में से जो भी आर्थिक रूप से कमजोर होता है वह अपने पार्टनर से एलिमनी मांग सकता है.
पति भी मांग सकते हैं पत्नी से एलिमनीभारत में हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 24 और 25 के तहत, तलाक के दौरान पति या पत्नी दोनों के पास ही अपने पार्टनर से एलिमनी मांगने का अधिकार है. इस कानून के तहत लिंग के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया गया है यानी महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी अपनी पत्नी से तलाक के बाद एलिमनी मांग सकते हैं. हालांकि, यह कई बातों पर निर्भर करता है कि किस स्थिति में कौन एलिमनी की मांग कर सकता है.
किस स्थिति में पति मांग सकता है एलिमनी?अगर पति पत्नी के मुकाबले कम आर्थिक मजबूत है यानी पत्नी पति से ज्यादा कमाती है, तो पति पत्नी से एलिमनी मांग सकता है. वहीं अगर पति की आय का कोई भी स्रोत नहीं है, तो भी पति पत्नी से एलिमनी मांग सकता है यानी दोनों में से जो भी आर्थिक रूप से कमजोर होता है वह अपने पार्टनर से एलिमनी मांग सकता है.
You may also like
उमर ख़ालिद और शरजील इमाम सहित अन्य अभियुक्तों की ज़मानत याचिकाएँ ख़ारिज
मौत का सौदागर, चौकीदार चोर है, चाय वाला और अब मां की गाली... कैसे विपक्ष पीएम मोदी को दे देता है अचूक हथियार?
गोरखपुर: मंदिर में आरती कर रही महिला पर मांस के टुकड़े फेंके, माहौल खराब करने की कोशिश
Mitchell Starc Net Worth: IPL से कमाकर लाल हो गए मिचेल स्टार्क! 138 करोड़ का शाही घर तो गैराज में लग्जरी कारों का ऐसा रेला
नोएडा में आबकारी विभाग का अल्टीमेटम: 21 साल से कम उम्र वालों को शराब परोसने पर सख्ती, बार लाइसेंस होगा रद्द