Next Story
Newszop

हर महीने होती है 30,000 रुपये की कमाई और नहीं हो पा रहे हैं खर्चे पूरे, तो अपना लें ये तरीका

Send Push
बढ़ती महंगाई को देखते हुए आजकल की लोग अपनी सैलरी से अपने खर्चों को पूरा नहीं कर पाते हैं और अगर वह ऐसा कर भी लेते हैं तो महीने के आखिरी में उनकी जेब खाली हो जाती है, जिससे महीने के आखिरी दिन गुजारना काफी मुश्किल हो जाता है. अगर आप भी अपने वेतन में से अपने खर्चों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे, जिसे अपनाकर आप अपनी सैलरी को अच्छे से मैनेज कर सकते हैं. आइए जानते हैं. 30,000 रुपये की सैलरी में ऐसे करें मैनेजअगर आप हर महीने 30,000 रुपये कमा रहे हैं और आप अपने खर्चों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको सबसे पहले अपनी सैलरी का 50 प्रतिशत हिस्सा यानी 15,000 रुपये जरूरी खर्चों के लिए निकालने होंगे. इसमें घर का किराया, पानी-बिजली का बिल, घर का राशन, हेल्थ और ट्रांसपोर्ट को शामिल करें.घर का किराया- 6,000 रुपयेराशन और बाकी खर्च- 5000 रुपयेबिजली और पानी का बिल- 2000 रुपयेट्रांसपोर्ट और हेल्थ- 2000 रुपये निवेश करना सबसे जरूरी30,000 की सैलरी में से आपको हर महीने 6000 रुपये यानी 20 प्रतिशत हिस्सा एक अच्छी स्कीम में निवेश जरूर करना चाहिए. इसके लिए आप एसआईपी, एफडी में निवेश कर सकते हैं. बाकी बचे पैसों को आप इंश्योरेंस, इमरजेंसी फंड और अपने अन्य खर्चों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.निवेश के लिए- 6000 रुपयेइमरजेंसी फंड के लिए- 1000 रुपयेइंश्योरेंस- 1000 रुपयेईएमआई के लिए- 3000 रुपयेअन्य खर्चों के लिए- 4000 रुपये
Loving Newspoint? Download the app now