कॉर्पोरेट अर्निंग सीज़न में कंपनिया वित्तवर्ष 2026 की दूसरी तिमाही की अपनी कमाई का विवरण साझा कर रही हैं. Adani Total Gas ने मंगलवार शाम को चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही के अपने वित्तीय परिणाम घोषित किये. सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट कम हो गया. इससे पहले मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में Adani Total Gas Ltd के शेयर 622.00 रुपए के लेवल पर बंद हुए. तिमाही नतीजों के बाद बुधवार को स्टॉक में दबाव रह सकता है.
गैस महंगी होने से कंपनी का प्रॉफिट गिराअडानी ग्रुप और फ्रांस की टोटलएनर्जीज़ के बीच सिटी गैस जॉइंट वेंचर अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने मंगलवार को इनपुट गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सितंबर तिमाही के नेट प्रॉफिट में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. कंपनी के एक बयान के अनुसार जुलाई-सितंबर वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 162 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 178 करोड़ रुपये की आय हुई थी.
अडानी टोटल गैस को सीएनजी में बदलकर ऑटोमोबाइल और घरों में खाना पकाने के लिए पाइप के ज़रिए बेचती है. इसकी कॉस्टिंग बढ़ने से कंपनी का प्रॉफिट कम हो गया. इस तिमाही में यह कॉस्टिंग 26 प्रतिशत बढ़ गई क्योंकि कंपनी को बाज़ार से कम कीमत वाली एपीएम गैस के कम आवंटन की भरपाई महंगे विकल्प से करनी पड़ी. सरकारी कंपनी ओएनजीसी के एपीएम गैस कहे जाने वाले पुराने क्षेत्रों से गैस के उत्पादन में गिरावट के कारण एटीजीएल जैसे शहरी गैस खुदरा विक्रेताओं को महंगे वैकल्पिक ईंधन लेना पड़ा.
कंपनी ने कहा, "कवांटिटी में बढ़ोतरी सुनिश्चित करने के लिए एटीजीएल ने उपभोक्ताओं पर ऊंची कीमत का बोझ डालने के लिए एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाया है." परिचालन से राजस्व 19 प्रतिशत बढ़कर 1,569 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी ने तिमाही के दौरान 18 प्रतिशत अधिक सीएनजी (191 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) और 11 प्रतिशत अधिक पाइप्ड प्राकृतिक गैस (89 एमएमएससीएम) बेची.
कंपनी के गैस कनेक्शन बढ़ेकंपनी ने बताया कि पाइप्ड कुकिंग गैस कनेक्शन 10 लाख के आंकड़े को पार कर गए और सीएनजी स्टेशनों की संख्या 662 तक पहुंच गई. कंपनी ने एक बयान में बताया कि डिजिटलीकरण पर हमारे निरंतर ध्यान ने हमें बेहतर भौतिक और वित्तीय परिणाम देने में मदद की है. एटीजीएल के पास 34 भौगोलिक क्षेत्रों के लिए सिटी गैस लाइसेंस है. इसके पास इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के साथ इंडियन ऑयल-अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड (आईओएजीपीएल) नामक एक संयुक्त उद्यम में 19 अन्य भौगोलिक क्षेत्रों के लिए लाइसेंस है.
गैस महंगी होने से कंपनी का प्रॉफिट गिराअडानी ग्रुप और फ्रांस की टोटलएनर्जीज़ के बीच सिटी गैस जॉइंट वेंचर अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने मंगलवार को इनपुट गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण सितंबर तिमाही के नेट प्रॉफिट में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की. कंपनी के एक बयान के अनुसार जुलाई-सितंबर वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 162 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 178 करोड़ रुपये की आय हुई थी.
अडानी टोटल गैस को सीएनजी में बदलकर ऑटोमोबाइल और घरों में खाना पकाने के लिए पाइप के ज़रिए बेचती है. इसकी कॉस्टिंग बढ़ने से कंपनी का प्रॉफिट कम हो गया. इस तिमाही में यह कॉस्टिंग 26 प्रतिशत बढ़ गई क्योंकि कंपनी को बाज़ार से कम कीमत वाली एपीएम गैस के कम आवंटन की भरपाई महंगे विकल्प से करनी पड़ी. सरकारी कंपनी ओएनजीसी के एपीएम गैस कहे जाने वाले पुराने क्षेत्रों से गैस के उत्पादन में गिरावट के कारण एटीजीएल जैसे शहरी गैस खुदरा विक्रेताओं को महंगे वैकल्पिक ईंधन लेना पड़ा.
कंपनी ने कहा, "कवांटिटी में बढ़ोतरी सुनिश्चित करने के लिए एटीजीएल ने उपभोक्ताओं पर ऊंची कीमत का बोझ डालने के लिए एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाया है." परिचालन से राजस्व 19 प्रतिशत बढ़कर 1,569 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी ने तिमाही के दौरान 18 प्रतिशत अधिक सीएनजी (191 मिलियन स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर) और 11 प्रतिशत अधिक पाइप्ड प्राकृतिक गैस (89 एमएमएससीएम) बेची.
कंपनी के गैस कनेक्शन बढ़ेकंपनी ने बताया कि पाइप्ड कुकिंग गैस कनेक्शन 10 लाख के आंकड़े को पार कर गए और सीएनजी स्टेशनों की संख्या 662 तक पहुंच गई. कंपनी ने एक बयान में बताया कि डिजिटलीकरण पर हमारे निरंतर ध्यान ने हमें बेहतर भौतिक और वित्तीय परिणाम देने में मदद की है. एटीजीएल के पास 34 भौगोलिक क्षेत्रों के लिए सिटी गैस लाइसेंस है. इसके पास इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के साथ इंडियन ऑयल-अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड (आईओएजीपीएल) नामक एक संयुक्त उद्यम में 19 अन्य भौगोलिक क्षेत्रों के लिए लाइसेंस है.
You may also like

देशˈ में इन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा हैं प्रोपर्टी के रेट 1 गज जमीन खरीदने में भी अमीरों के छूट जाते हैं पसीने﹒

रेस्टोरेंटˈ में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..﹒

शादीˈ के बाद बीवी को निकल आई दाढ़ी मूंछ पति ने टटोला तो उड़ गए होश﹒

युवकˈ को पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट﹒

कलावाˈ कितने दिन तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्य﹒




