अक्षय तृतीया को आखातीज के नाम से भी जाना जाता है. यह हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण और शुभ त्योहारों में गिना जाता है. इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है. यानी शुभ मुहूर्त के अलावा भी यदि कोई इस दिन खरीदारी करते हैं तो वह काफी शुभ होता है. इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को मनाई जा रहे हैं. लेकिन इसकी शुरुआत 29 अप्रैल 2025 से ही हो रही है. ऐसे में लोगों के मन में अक्षय तृतीया 2025 की खरीदारी को लेकर काफी कंफ्यूजन है. जानते अक्षय तृतीया पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त क्या है?अक्षय तृतीया 2025: तिथि और समय अक्षय तृतीया की शुरुआत 29 अप्रैल 2025 शाम 6:32 बजे से होगी. वहीं इसका समापन 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 1:21 बजे होगा. क्या अक्षय तृतीया की खरीदारी 29 अप्रैल 2025 से शुरू होगी?अक्षय तृतीया की तिथि 29 अप्रैल 2025 से शुरू हो रही है. ऐसे में यदि कोई 29 अप्रैल से भी खरीदारी करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं. क्योंकि अक्षय तृतीया के दिन अबूझ मुहूर्त होता है. इस दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त के खरीदारी और शुभ कार्य किया जा सकते हैं. लेकिन कई लोग फिर भी शुभ मुहूर्त में खरीदारी पसंद करते हैं. अक्षय तृतीया पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त30 अप्रैल 2025, सुबह 05:30 बजे से 11:30 बजे तक का समय यह सोना, चांदी, आभूषण और संपत्ति खरीदने के लिए अत्यंत शुभ है. इसके अलावा 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:00 बजे से 01:21 बजे तक का समय भी खरीदारी के लिए उपयुक्त है, लेकिन सुबह का समय अधिक लोकप्रिय है. अक्षय तृतीया पर क्या खरीदना शुभ होगा? अक्षय तृतीया के दिन खरीदी गई चीजों को शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. इन कई लोग सोना, चांदी, प्रॉपर्टी, मिट्टी के घड़े, पीतल के बर्तन आदि खरीदना पसंद करते हैं.
You may also like
जिन महिलाओ के ये 5 अंग होते है बड़े वो होती है भाग्यशाली ⤙
पहलगाम हमले की संसद में चर्चा जरूरी, इस मुद्दे पर देश एक साथ खड़ा है : संदीप दीक्षित
Bank Holiday List 2025: अगले तीन दिन बैंक से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें
29 अप्रैल से ये 4 राशि के लोग साढ़ेसाती के काले साए से हुए मुक्त, शनिदेव करेंगे मालामाल
अगर कहीं आपके हाथ पर तो नहीं बन रहा ऐसा चिन्ह, बहुत भाग्यशाली हैं आप ⤙