तुर्की के पाकिस्तान के सपोर्ट का असर अब भारत की ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर साफ दिखने लगा है. Myntra और Reliance की Ajio ने तुर्की के फैशन ब्रांड्स की बिक्री रोक दी है. Trendyol, Koton, LC Waikiki और Mavi जैसे ब्रांड्स या तो वेबसाइट से हट चुके हैं या 'आउट ऑफ स्टॉक' दिख रहे हैं. दरअसल, भारत-पाक सैन्य तनाव के बीच तुर्की और अजरबैजान ने पाकिस्तान का साथ दिया, जिसके बाद देश में इन ब्रांड्स के खिलाफ बायकॉट की मांग तेज हो गई. कंपनियों का कहना है कि स्थिति की समीक्षा की जा रही है और पार्टनरशिप्स पर दोबारा विचार किया जा सकता है. Reliance ने तुर्की में अपना ऑफिस भी बंद कियाMyntra पर तुर्की का कपड़ों का ब्रांड Trendyol काफी पॉपुलर रहा है, खासकर महिलाओं के वेस्टर्न वियर में. यह Myntra पर सबसे तेजी से बिकने वाले इंटरनेशनल ब्रांड्स में से एक था. हालांकि, अब इस ब्रांड की बिक्री बंद कर दी गई है. इस मुद्दे पर Myntra ने कोई बयान नहीं दिया है. दूसरी तरफ Reliance Retail (जो Ajio चलाता है) ने साफ कहा है कि वह देश के हित को सबसे पहले रखता है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा- हम अपने कस्टमर्स और देश के साथ हैं और अपने सभी प्रोडक्ट्स की दोबारा जांच कर रहे हैं कि वे भारत की भावनाओं और मूल्यों से मेल खाते हैं या नहीं. Reliance ने यह भी बताया कि उसने तुर्की में अपना ऑफिस बंद कर दिया है और बीते कुछ दिनों में तुर्की ब्रांड्स को वेबसाइट से हटाने का काम शुरू हो गया था, जो शुक्रवार को पूरी तरह खत्म कर दिया गया. व्यापारियों ने भी बायकॉट अभियान शुरू कियाMyntra के पास Alibaba के स्वामित्व वाले तुर्की ब्रांड Trendyol को भारत में बेचने का एक्सक्लूसिव अधिकार है. अब कंपनी ने सभी तुर्की ब्रांड्स की बिक्री अस्थायी रूप से रोक दी है. Trendyol महिलाओं के वेस्टर्न कपड़ों का एक टॉप ब्रांड रहा है. बताया गया है कि यह प्रोसेस पिछले हफ्ते शुरू हुई और गुरुवार तक इन ब्रांड्स को पूरी तरह हटा दिया गया. कंपनी अब स्थिति को देखते हुए भविष्य की पार्टनरशिप पर फिर से विचार कर रही है. CAIT ने भी तुर्की और अजरबैजान के बहिष्कार का ऐलान कियाकन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT), जो देश के 125 से ज्यादा व्यापारिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करती है, उसने शुक्रवार को तुर्की और अज़रबैजान के साथ सभी व्यापारिक संबंधों को खत्म करने का प्रस्ताव पास किया है. इसमें इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट से लेकर टूरिज़्म तक हर क्षेत्र में बायकॉट की मांग की है. CAIT ने कहा कि भारत ने इन दोनों देशों की हमेशा मदद की, लेकिन बदले में उन्हें धोखा मिला.CAIT ने यह भी कहा है कि भारतीय व्यापारी अब तुर्की और अजरबैजान की कंपनियों से किसी भी तरह का व्यापारिक जुड़ाव नहीं रखेंगे. इसके साथ ही इन दोनों देशों में भारतीय फिल्मों की शूटिंग और किसी भी ब्रांड प्रमोशन को लेकर भी विरोध जताया गया है. संगठन जल्द ही वाणिज्य मंत्रालय और विदेश मंत्रालय को एक ज्ञापन सौंपकर इन देशों के साथ सभी व्यापारिक रिश्तों की समीक्षा की मांग करेगा. इस बायकॉट को सोशल मीडिया पर भी बड़ा सपोर्ट मिल रहा है. लोग तुर्की और अजरबैजान के प्रोडक्ट्स के खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चला रहे हैं. हालांकि, सूत्रों की मानें तो Amazon India पर अभी भी तुर्की के कपड़े और लाइफस्टाइल ब्रांड्स की बिक्री हो रही है.
You may also like
सत्संग जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर! हादसे में पति-पत्नी समेत 4 की मौत, 2 की हालत नाजुक
Rajasthan में शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 9 DEO के पद खत्म, 108 पदों पर चली कैंची
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में बैटिंग ऑर्डर में बदलाव की तैयारी में
CM भजनलाल की सुरक्षा में बीकानेर में दूसरी बार चूक! काफिले में घुसे युवक लगाए नारे, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ 4 दिन की लड़ाई, आखिर इस जंग में भारत को क्या मिला? समझिए पूरी ABCD