महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जो कि भारत और श्रीलंका में 30 सितम्बर से 2 नवम्बर तक खेला जाएगा, उसमें भारतीय महिला टीम के स्क्वाॅड की घोषणा हो चुकी है। भारतीय महिला टीम की मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह ऐलान किया, जहां टीम की कप्तानी संभाल रही हैं हरमनप्रीत कौर और टीम की उपकप्तान हैं स्मृति मंधाना। समिति ने मंगलवार को 15 सदस्यों का चयन किया है, जहां शेफाली वर्मा को स्थान नहीं मिला है।
स्टार बल्लेबाज को नहीं मिली जगहहालांकि, इस टीम में विमेंस टीम की धाकड़ खिलाड़ी शेफाली वर्मा को टीम से बाहर रखा गया है। खराब इंग्लैंड दौरे के बाद सेलेक्टर्स ने यह फैसला लिया। इंग्लैंड के खिलाफ शेफाली ने 3, 47, 31 और 75 रन ही बनाए थे।
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें खेलेंगी भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत भारत बनाम श्रीलंका के मुकाबले से होगी, जो संभावित है की तिरुवंतपुरम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।
जहां पर इस टूर्नामेंट का सबसे रोचक मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 5 अक्टूबर, रविवार को कोलंबो, श्रीलंका में खेला जाएगा। मेंस चैंपियन ट्रॉफी की तरह यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, जहां पाकिस्तानी महिला टीम के सारे मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होंगे।
युवा खिलाड़ियों ने बनाई जगहकुछ नए खिलाड़ी जो पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उन्हें टीम में शामिल किया गया है। टीम में प्रीतिका रावल, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर जैसे खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की।
आपको बता दें, विमेंस वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण है, जहां भारतीय टीम ने एक भी बार इस कप को हासिल नहीं किया। तो वहीं, इस बार मेजबानी करती हुई भारतीय महिला वनडे टीम टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहेगी।
महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीमहरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा
You may also like
आपके घर में चूहे कभी नहीं आएंगे, चूहे भगाने का अबˈ तक का सबसे रामबाण उपाय
3 दिन में 11 मिलियन पार पहुंची काजल राघवानी की फिल्म, Free में देखें फिल्म
64 साल पहले इतने में मिलता था 10 ग्राम सोना कीमतˈ जान नहीं होगा यकीन
दोनों के साथ अच्छा नहीं हुआ... श्रेयस अय्यर-यशस्वी जायसवाल के लिए छलका रविचंद्रन अश्विन का दर्द, यूं सिलेक्टर्स पर बरसे
ये तेल बन रहा है मर्दों के लिए ज़हर! जानिए क्योंˈ डॉक्टर खाने से मना कर रहे हैं