मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार विकेट से हार झेलनी पड़ी। लेकिन मैच के बाद चर्चा का सबसे बड़ा विषय रहा हर्षित राणा का शिवम दुबे से पहले बल्लेबाजी के लिए आना।
दरअसल, भारतीय टीम ने अपना पांचवां विकेट आठवें ओवर में 49 रन पर खो दिया था। ऐसे में उम्मीद थी कि अनुभवी ऑलराउंडर शिवम दुबे क्रीज पर उतरेंगे। मगर टीम मैनेजमेंट ने एक अलग फैसला लिया और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को नंबर 7 पर भेजा।
हर्षित ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने 33 गेंदों में 35 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ 47 गेंदों पर 56 रनों की साझेदारी की। वहीं, अभिषेक ने शानदार 68 रन बनाए और भारतीय पारी की रीढ़ साबित हुए।
मैच के बाद वनडे कप्तान शुभमन गिल ने इस फैसले पर सफाई दीशुभमन गिल ने यह बयान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया था। उन्होंने कहा, अगर नंबर 8 पर बल्लेबाज 20-25 रन जोड़ दे, तो वो टीम के लिए बहुत अहम होता है। हमें भरोसा था कि हर्षित ऐसा कर सकता है, इसलिए हमने उसे ऊपर भेजा।
गौरतलब है कि हर्षित के पास फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक शतक भी है और उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट की 14 पारियों में 28 छक्के लगाए हैं। इससे टीम मैनेजमेंट का आत्मविश्वास साफ झलकता है।
संभावना यह भी जताई जा रही है कि भारत ने दुबे को बचाने के लिए ऐसा किया हो। मेलबर्न की पिच पर उछाल और मूवमेंट ज़्यादा थी, जहाँ शुरुआती गेंदबाज़ी काफी चुनौतीपूर्ण थी। दुबे, जो अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, रक्षात्मक तकनीक में उतने मजबूत नहीं माने जाते।
हालाँकि, राणा और अभिषेक की साझेदारी के बाद भी भारतीय टीम 125 रनों पर ऑल आउट हो गई, और ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद टारगेट को 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने 26 गेंदों पर तेज 46 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
You may also like

रूस के बाद सिर्फ भारत को मिली कामयाबी, चीन भी रह गया पीछे, जानें कौन सी है ये तकनीक

सीसीएल मगध क्षेत्र में लगाई गई कोयला खनिक की कांच की प्रतिमा

सीसीएल मुख्यालय में जयंति पर सरदार पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

मेकअपˈ का कमाल: सिंपल सी लड़की बन गई स्वर्ग से उतरी अप्सरा लोग बोले– ब्यूटी पार्लर पर केस ठोको। Video﹒

लड़कीˈ ने लिया कैदी का इंटरव्यू पूछा रेप करते वक्त आपके दिमाग में क्या चलता है कैदी ने दिया होश उड़ा देने वाला जवाब﹒




