14 साल के वैभव सूर्यवंशी जारी में सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि 19 अप्रैल को उन्होंने राजस्थान राॅयल्स की ओर से खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में डेब्यू किया। इस डेब्यू के साथ ही वैभव टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।
दूसरी ओर, मुकाबले में भी उन्होंने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी पहली गेंद पर छक्का लगाकर टैलेंट की झलक दिखाई। हालांकि, मैच में वह 20 गेंदों में सिर्फ 34 रनों की ही पारी खेल पाए और ऋषभ पंत ने उन्हें विकेट के पीछे स्टंप आउट कर दिया।
तो वहीं, इस मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी के कोच मनीष ओझा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने हाल में ही एक मीडिया इंटरव्यू में कहा है कि वैभव को कितना भी मटन देदो, वह सब खत्म कर जाता है।
वैभव के कोच ने दिया बड़ा बयानबता दें कि वैभव सूर्यवंशी के आईपीएल डेब्यू करने के बाद उनके कोच मनीष ओझा ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- मटन नहीं खाना है उसको, उसके डाइट चार्ट में से पिज्जा को हटा दिया है। लेकिन उसे चिकन और मटन बहुत पसंद है। वह बच्चा है, इसलिए उसे पिज्जा बहुत पसंद था, लेकिन अब वह नहीं खाता। जब हम उसे मटन देते थे, तो चाहे जितना भी दें, वह सब खा जाता था। इसलिए, वह थोड़ा मोटा दिखता है।
मनीष ओझा ने आगे कहा- वह (वैभव) बहुत आगे तक जाएगा। हमने देखा है कि उसने किस तरह से पारी की शुरुआत की, और मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि वह आने वाले मैचों में बड़ा स्कोर बनाएगा। वह एक निडर बल्लेबाज है। उसने बार-बार कहा है कि वह ब्रायन लारा का मुरीद है। लेकिन वह युवराज सिंह और ब्रायन लारा का मिश्रण है। उसकी आक्रामकता बिल्कुल युवराज जैसी है।
You may also like
वायु सेना के अद्भुत प्रदर्शन ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
गम्हरिया प्रखंड को मिला देश का सर्वोच्च प्रशासनिक सम्मान, प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित
छतरपुरः पत्नी के साथ इलाज कराने पहुंचे बुजुर्ग को डॉक्टर ने पीटा, घसीटकर ले गए पुलिस चौकी
पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा लोको पायलटों की कार्य स्थितियों को सुदृढ़ बनाने की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास
मसीही समाज ने मनाया ईस्टर पर्व, गिरिजाघरों में की प्रार्थना, निकाला जुलूस