महिला विश्व कप 2025 के लिए पीसीबी ने 15 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है, जहां टीम की कप्तान के रूप में फातिमा सना दिखाई देंगी और टीम की उपकप्तान के रूप में मुनीबा अली सिद्दीकी को चुना गया है।
अप्रैल में क्वालीफायर के दौरान पाकिस्तान की महिला टीम ने अपराजित रह के इस विश्व कप में अपनी जगह पक्की की थी। फातिमा की कप्तानी में, टीम ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी मजबूत दावेदार टीमों को हराकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।
टीम में युवा खिलाड़ियों का चयनटीम में दाएं हाथ की बल्लेबाज ईमान फातिमा का भी चयन हुआ है जिन्होंने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ अपना टी 20 डेब्यू किया था और घरेलु प्रत्योगिता में भी फातिमा का प्रदर्शन शानदार था। इसके अलावा टीम में नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदाफ शमास, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार और सैयदा अरूब शाह जैसी कई खिलाड़ी अपना पहला वनडे विश्व कप खेलेंगी।
विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 मैच की एकदिवस्य श्रृंखला में नजर आएगी जो की 16 सितम्बर से शुरू होक 22 सितम्बर तक लाहौर में खेली जायगी। इससे पहले टीम 29 अगस्त को टीम हेड कोच मोहम्मद वासिम के मार्गदर्शन में फिटनेस और मैच सिमुलेशन पर मेहनत करेगी। इस प्रोग्राम के लिए 29 अगस्त से 14 दिन का शिविर लगेगा।
भारत बनाम पाकिस्तान 5 अक्टूबर कोपाकिस्तान अपने सभी लीग स्टेज के मुकाबले कोलोंबो में खेलेगा। पाकिस्तान के विश्व कप की शुरुवात 2 अक्टूबर से होगी जिसके बाद टूर्नामेंट का सबसे रोचक मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 5 अक्टूबर को खेला जायगा। अन्य मैचों में ऑस्ट्रेलिया (8 अक्टूबर), इंग्लैंड (15 अक्टूबर), न्यूजीलैंड (18 अक्टूबर), दक्षिण अफ्रीका (21 अक्टूबर) और श्रीलंका (24 अक्टूबर) के खिलाफ मुकाबले शामिल हैं।
अगर इन सब चुन्नौतियों को पार कर पाकिस्तान फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेता है तो फाइनल का मुकाबला पाकिस्तान बनाम जो भी टीम फाइनल तक पहुंचेगी उसका मुकाबला कोलोंबो में ही खेला जायगा।
You may also like
जालंधर के मेट्रो मिल्क फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, सुरक्षित निकाले गए करीब 30 कर्मचारी
इस होटल में कमरा बुक करने पर मिलेगा 'रूसी पार्टनर' के साथ सोने का मौका! देने होंगे सिर्फ़ ₹4000
भारत का वह राज्य जहां सबसे ज्यादा विदेशी छात्र पढ़ने आते हैं, रिपोर्ट में खुलासा
1971 युद्ध के दौरान हुए अत्याचारों के लिए माफी की मांग बांग्लादेश-पाकिस्तान संबंधों के आड़े आएगी?
दिल्ली सीएम हमला केस : तीस हजारी कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा