के दौरान विरोधी खिलाड़ियों के बीच जमकर मस्ती-मजाक देखने को मिलती है, जिसे फैन्स भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो सूर्यकुमार यादव और सिराज का सामने आया है, जिसे देख आप अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और वो वीडियो फैन्स को भी खासा पसंद आ रहा है।
आज किस-किस के बीच होगा मुकाबला?दूसरी ओर आज IPL 2025 में एक ही मैच खेला जाएगा, जहां इस मैच में का सामना गुजरात से होगा। ये दोनों ही टीमें गजब की लय में चल रही हैं, ऐसे में देखना होगा की इस मैच में जीत की कहानी कौनसी टीम लिखती है। वैसे मुंबई टीम ने IPL 2025 में कमाल का कमबैक किया है और वो खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी लग रही है। इससे पहले IPL 2024 में MI टीम ने सुपर फ्लॉप प्रदर्शन किया था, साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या भी हद से ज्यादा Troll हुए थे उस समय। लेकिन इस सीजन कहानी काफी अलग है, ऐसे में देखना होगा की क्या MI टीम खिताब अपने नाम कर पाती है या नहीं।
DSP सिराज ने ली सूर्यकुमार यादव की क्लास*MI के इंस्टा पर सिराज, सूर्यकुमार और राशिद की बातचीत का वीडियो शेयर किया गया है।
*वीडियो में सूर्यकुमार राशिद को बता रहे थे कि तेज गेंदबाज की बॉल पर शॉट कैसे मारना है।
*तभी सिराज ने मजे लेते हुए SKY को पूछ लिया- भाई किधर मारते हैं और फिर सब हंसने लगे।
*सिराज ने सूर्यकुमार के सुपला शॉट का एक्शन भी किया, फैन्स ने किए कमाल के कमेंट्स।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विल जैक्स, तिलक वर्मा, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद सिराज, गेराल्ड कोएत्जी, साई किशोर, प्रसिद्ध कृष्णा
You may also like
हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे, बर्फ काटकर बनाया जा रहा पैदल मार्ग
अजमेर अग्निकांड में घायल गुजरात की महिला ने तोड़ा दम, मरने वालों की संख्या पांच हुई
'लाल परी' की शूटिंग पर बोले तरुण मनसुखानी, 'सितारों की एनर्जी गाने में हुईं महसूस'
झारखंड के सीएम हेमंत ने रांची में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और महासचिव वेणुगोपाल के साथ देश-राज्य के मुद्दों पर की चर्चा
मध्य प्रदेश में भोपाल के बाद उज्जैन में भी सामूहिक 'लव जिहाद' का प्रकरण सामने आया, सात आरोपित हिरासत में लिए गए