Smriti Mandhana Record: भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) रविवार, 02 नवंबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी बैटिंग से धमाल मचाकर एक साथ कई खास रिकॉर्ड बना सकती हैं। गौरतलब है कि स्मृति के पास एक ऐसा कारनामा करने का भी मौका है जो कि वुमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सिर्फ महान बल्लेबाज़ मिताली राज (Mithali Raj) और कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कर पाई है।
वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रन : स्मृति मंधाना साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले फाइनल मुकाबले में अगर अर्धशतक ठोकते हुए 52 रनों की पारी खेलती हैं तो ऐसा करते हुए वो वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगी और ये कारनामा करने वालीं भारतीय की तीसरी और दुनिया की 10वीं खिलाड़ी होंगी।
जान लें कि भारत के लिए सिर्फ मिताली राज (1321 रन) और हरमनप्रीत कौर (1116 रन) ने वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड की महान खिलाड़ी सोफी डिवाइन (958 रन) और ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज़ मेग लैनिंग (948 रन) भी अपने करियर के के दौरान ये कारनामा नहीं कर पाईं। स्मृति के नाम फिलहाल 24 इनिंग में 948 रन दर्ज हैं, ऐसे में स्मृति के पास वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक साथ सोफी और लैनिंग को पछाड़ने का भी सुनहरा मौका है।
तोड़ सकती हैं सोफी डिवाइन का बेहद खास रिकॉर्ड: 29 वर्षीय स्मृति अपनी इनिंग में अगर 2 छक्के ठोकतीं हैं तो वो ODI क्रिकेट में अपने 76 छक्के पूरे कर लेंगी और ऐसा करते हुए सोफी डिवाइन को पछाड़कर वुमेंस वनडे में दूसरी सर्वाधिक छक्के मारने वाली प्लेयर बन जाएंगी। बता दें कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सिर्फ डिएंड्रा डॉटिन 91 छक्के के साथ पहले पायदान पर है, वहीं सोफी डिवाइन 75 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
वुमेंस वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाली खिलाड़ी
डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज) - 149 मैचों में 91 छक्के
सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड) - 159 मैचों में 75 छक्के
स्मृति मंधाना (भारत) - 116 मैचों में 74 छक्के
क्लो ट्राईयॉन (साउथ अफ्रीका) - 123 मैचों में 74 छक्के
लिज़ेल ली (साउथ अफ्रीका) - 100 मैचों में 70 छक्के
गौरतलब है कि मौजूदा समय में स्मृति मंधाना बेहद ही शानदार फॉर्म में हैं और अब तक टूर्नामेंट में भारत के लिए 8 मैचों में 55.57 की औसत से 389 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 1 सेंचुरी और 2 हाफ सेंचुरी ठोकी, वहीं 42 चौके और 9 छक्के लगाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreआईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय महिला टीम का पूरा स्क्वाड: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव।
You may also like

India Growth Secret: मोटी तनख्वाह दो तो दिखेगा कमाल... सुपरपावर बनने के लिए भारत के इंजन को चाहिए यह 'तेल', सीक्रेट समझिए

चीनी हैकर्स नई विंडोज की कमियों का उठा रहे लाभ, यूरोपीय राजनयिक मिशनों को बना रहे निशाना

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: भारत के पांच विकेट गिरे, दक्षिण अफ्रीका ने की वापसी

कौन हैं तेजस्वी सातपुते? जिन्हें सीएम फडणवीस ने सौंपी सतारा लेडी डॉक्टर सुसाइड केस की जांच, पहले मनवा चुकी हैं लोहा

बाहुबली रॉकेट से नौसेना का सैटेलाइट लॉन्च, पीएम मोदी बोले- 'इसरो की सफलताओं ने राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाया'





