
Asia Cup 2025: अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) उसी तरह की क्रिकेट में वापस जिसमें उन्हें एक ख़ास पहचान मिली। पिछले दिनों खबर थी कि इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज़ में मौका न मिलने से खब्बू तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह निराश हैं। उस निराशा को भूलने का वक्त आ गया है। अब वह यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए जसप्रीत बुमराह और हर्षित राणा के साथ टीम इंडिया में मुख्य तेज़ गेंदबाज में से एक हैं। उनकी ख़ास पहचान टी20 क्रिकेट है और अब इसी टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेले जा रहे इस एशिया कप में अपने पहले ही मैच में गेंदबाज़ी करते हुए उनके पास दो ख़ास रिकॉर्ड बनाने का मौका है।
वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, 18.30 औसत से 99 विकेट के साथ और इस तरह टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बनने के कगार पर हैं। उनसे पहले, अब तक सिर्फ 24 गेंदबाज ने ही टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लिए हैं। अगर अर्शदीप एशिया कप में अपने पहले मैच (जो उनका 64वां टी20 इंटरनेशनल होगा) में ये रिकॉर्ड बनाते हैं तो सबसे कम मैच में ये रिकॉर्ड बनाने वालों की लिस्ट में नंबर 4 पर आ जाएंगे।
24 गेंदबाज जिनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट हैं (मैच की उस गिनती के साथ जिनमें रिकॉर्ड हासिल किया): 53- राशिद खान, 54- एस लामिछाने, 63- डब्ल्यू हसरंगा, 66- रिजवान बट, 71- एहसान खान और हारिस रऊफ, 72- एमआर अडायर और बिलाल खान, 74- शाहीन शाह अफरीदी, 76- लसिथ मलिंगा, 78- आईएस सोढ़ी, 80- केसी करन, 81- मुस्तफिजुर रहमान, 82- एच सेन नडो, 83- ए ज़म्पा, 84- शाकिब अल हसन और टिम साउदी, 85- एसओ नीचे, 88- शादाब खान, 90- एमजे सेंटनर, 92- सीजे जॉर्डन, 100- आदिल रशीद, 103- शाहिद अफरीदी, 135- मोहम्मद नबी।
वह एक और बड़े रिकॉर्ड के भी करीब हैं। जब वह डेथ ओवरों (ओवर नंबर 16-20) में अपना पहला विकेट लेंगे, तो डेथ ओवरों में 50 विकेट लेने वाले पहले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे। क्या आप यकीन करेंगे कि अर्शदीप का टी20 इंटरनेशनल में डेथ ओवरों में विकेट का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह से भी बेहतर है। अर्शदीप ने अपने 99 विकेट में से 49 विकेट 53 मैच में डेथ ओवरों में लिए हैं।
टी20 इंटरनेशनल में डेथ ओवरों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट: अर्शदीप सिंह 53 मैच में 49, जसप्रीत बुमराह 58 मैच में 44, भुवनेश्वर कुमार 61 मैच में 36, हार्दिक पांड्या 45 मैच में 35, शार्दुल ठाकुर 19 मैच में 21 और आर अश्विन 27 मैच में 19 विकेट।
अर्शदीप ने 7 जुलाई 2022 को साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के विरुद्ध अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया और अब तक 63 टी20 इंटरनेशनल में 99 विकेट लिए हैं। उस तारीख से अब तक सिर्फ रिज़वान बट (बहरीन) ने 122 और एहसान खान (हांगकांग) ने 106 ने ही टी20 इंटरनेशनल में उनसे ज़्यादा विकेट लिए हैं। ध्यान रहे रिजवान ने 76 और एहसान खान ने 71 मैच खेले और वह भी टॉप टीमों के विरुद्ध नहीं। अर्शदीप स्ट्राइक रेट के मामले में भी इन दोनों से बेहतर हैं।
अपने टी20 इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से अब तक अर्शदीप ने 122 टी20 मैच में 172 विकेट लिए हैं और सिर्फ राशिद खान (200) और हैरिस राउफ (174) ने इस दौर में उनसे ज़्यादा विकेट लिए हैं। ध्यान रहे राशिद ने 154 और हैरिस ने 129 मैच खेले हैं। अर्शदीप स्ट्राइक रेट के मामले में भी इन दोनों से बेहतर हैं।
अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत की कैरिबियन और अमेरिका में 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत में ख़ास भूमिका निभाई और एक बड़ी आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतज़ार खत्म किया। साथ में पावरप्ले और डेथ ओवरों के टॉप गेंदबाज़ में से एक के तौर पर अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाई। 2024 ही वह साल था जब अर्शदीप ने खुद को टी20 इंटरनेशनल में एक विश्व स्तर के गेंदबाज के तौर पर स्थापित किया और ICC अवार्ड्स 2024 में उन्हें पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। 2024 में सिर्फ 18 मैच में 36 विकेट लेकर वे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज थे।
2024 कैलेंडर साल में दुनिया के सिर्फ 4 खिलाड़ियों ने अर्शदीप से ज़्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लिए - सऊदी अरब के उस्मान नजीब (38), श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा (38), यूएई के जुनैद सिद्दीकी (40) और हांगकांग के एहसान खान (46) - और इन चारों ने उनसे ज़्यादा मैच खेले। इन गेंदबाजों में से सिर्फ़ हसरंगा ही टेस्ट देश के लिए खेले। अर्शदीप ने ये विकेट सिर्फ़ 15.31 औसत से लिए और पावर प्ले और डेथ ओवरों में गेंदबाजी के बावजूद, सिर्फ 7.49 का इकॉनमी रेट दर्ज किया।
इस साल अब तक सिर्फ़ 3 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और 4 विकेट लिए। यही वजह है कि वह टी20 रैंकिंग में नंबर 10 हैं पर अब उनके पास एक नया इतिहास रचने का मौका है। टेस्ट न खेल पाने की निराशा को भुलाकर, अर्शदीप को फिर से टी20 क्रिकेट पर ही फोकस करना होगा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreचरनपाल सिंह सोबती
You may also like
जब्त तेल की बोतलें और नारियल लेना पड़ा महंगा... मुंबई एयरपोर्ट के 15 अधिकारियों की गई नौकरी
अमेरिका से क्यों उचट रहा यूरोप का मन? डगमगाया भरोसा, क्या ये है पीछे की वजह
Noida के इन` 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान एक बार जरूर कर लें ट्राई
Taurian MPS IPO: कंपनी प्रोफाइल से लेकर अलॉटमेंट, GMP और लिस्टिंग डेट तक सबकुछ जानें
कितने में लॉन्च हो रहे नए आईफोन, इस बार क्या खास? घर बैठे अपने मोबाइल में देखें LIVE