जेम्स एंडरसन (James Anderson) भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके है लेकिन दिग्गज गेंदबाज अभी भी घरेलू क्रिकेट में जादुई गेंदें फेंक रहे हैं। 42 साल के एंडरसन फिलहाल लंकाशायर के साथ इंग्लिश काउंटी चैम्पियनशिप में खेल रहे है और अभी भी उनकी गेंदों में जादू बरकरार है। एंडरसन ने लंकाशायर के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाया है
उन्होंने काउंटी क्रिकेट में वापसी करते हुए बेहतरीन गेंद पर डर्बीशायर के बल्लेबाज कैलेब ज्वेल को क्लीन बोल्ड किया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लंकाशायर ने पहली पारी 458 रन का विशाल स्कोर बनाया और जेम्स एंडरसन नई गेंद डालने उतरे और उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं किया।
एंडरसन की अंदर आती गेंद पर कैलेब ज्वेल फ्रंट फुट पर डिफेंड करने गए, लेकिन गेंद डिफेंस को भेदते हुए सीधे ऑफ स्टंप पर जाकर लगी। दूसरे दिन के खेल के दौरान उन्होंने ज्वेल के अलावा दूसरे ओपनर डेविड लॉयड को भी अपना शिकार बनाया ।
एंडरसन पिछले साल से इंग्लैंड की कोचिंग टीम का हिस्सा थे। अनुभवी तेज गेंदबाज को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गेंदबाजी सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया था, लेकिन भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले एंडरसन टीम से लंकाशायर के साथ जुड़ गए। अनफिट होने के चलते वह लंकाशायर के लिए कई मैच नहीं खेल पाए।
Like he#39;s never been away... @jimmy9. Watch LIVE on #LancsTV! https://t.co/HfONbt1Xnm #RedRoseTogether https://t.co/JUFMR8dK6A pic.twitter.com/b4IKOvEybw
mdash; Lancashire Cricket Men (@lancscricket) May 17, 2025बता दें कि एंडरसन का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बेहतरीन रहा है, उन्होंने 39 टेस्ट मैच में 25.47 की औसत से 149 विकेट लिए हैं।
Also Read: LIVE Cricket Score
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं औऱ उनके नाम कुल 708 विकेट दर्ज है। वहीं वह दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने 700 से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं।
You may also like
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
अमिताभ बच्चन से एक फोन कॉल करने के लिए रतन टाटा ने लंदन एयरपोर्ट पर उधार लिए थे पैसे, एक्टर ने सुनाया था किस्सा
इंग्लैंड दौरे से पहले सरफराज खान ने घटाया 10 किलो वजन, सामने आई बड़ी रिपोर्ट
नीतीश के गांव में रिएलिटी चेक नहीं कर पाए प्रशांत, प्रशासन की ओर से नहीं मिला परमिशन
पितरों के श्राद्ध का दिन,अगर आपको भी नहीं है याद, तो करें ये 1 काम