IND vs SL Women World Cup Highlights: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 59 रन से मात दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 269 रन बनाए। बारिश से प्रभावित मैच को 47-47 ओवर का किया गया। जवाब में श्रीलंका ने कुछ वक्त तक संघर्ष दिखाया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने उनकी टीम 211 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 53 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए। India Women crush Sri Lanka by 59 runs in the 2025 World Cup openerpic.twitter.com/uohniShLwe mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) September 30, 2025 मंगलवार(30 सितंबर) को गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही और 14 के स्कोर पर स्मृति मंधाना (8) आउट हो गईं। इसके बाद प्रतिका रावल (37) और हरलीन देओल (48) ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरते रहे। टीम का स्कोर 124/6 होने के बाद दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने सातवें विकेट के लिए 103 रन जोड़कर भारत को मुश्किल से निकाला। अमनजोत कौर ने 57 रन बनाए जबकि दीप्ति शर्मा ने 53 रनों की पारी खेली। आख़िरी ओवरों में स्नेह राणा (28 रन, 15 गेंद) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत को 269 तक पहुंचाया। जवाब में श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की लेकिन जल्द ही उनके विकेट गिरने लगे। कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 43 रन बनाए, वहीं हर्षिता समरविक्रमा (29) और नीलाक्षी डिसिल्वा (35) ने संघर्ष किया। मगर बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और पूरी टीम 45.4 ओवर में 211 पर ढेर हो गई। भारत के लिए गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा सबसे सफल रहीं जिन्होंने 3 विकेट लिए। स्नेह राणा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि प्रतिका रावल, अमनजोत कौर और क्रांति गौड़ को 1-1 सफलता मिली। Also Read: LIVE Cricket Score इस तरह भारत ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 59 रनों की शानदार जीत से की और अपने इरादे साफ कर दिए हैं।
You may also like
डीजीसीए ने जारी की फ्लाइंग ट्रेनिंग संस्थानों के रैंकिंग की पहली सूची, टॉप कैटेगरी में कोई नहीं
चंडीगढ़ में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते 2 और 3 अक्टूबर तक नो फ्लाइंग जोन घोषित
श्री राम के चरित्र से सीख ले देश को आगे लेकर जाए जेन-जी: सीएम रेखा गुप्ता
महिला विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से हराया
भाजपा चुनाव आयोग का उपयोग अपने हित में कर रही: इंद्रविजय सिंह गोहिल