
India vs West Indies 2nd Test: दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए वेस्टइंडीज के एलिक एथेनेज को शानदार तरीके से बोल्ड किया। ऑफ स्टंप उखाड़ने वाली इस गेंद ने एथेनेज समेत दर्शकों को भी हैरान कर दिया। यह सुंदर की मैच में पहली सफलता रही।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने अपने गेंदबाजी स्किल का शानदार नमूना पेश किया। सुंदर ने वेस्टइंडीज के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ एलिक एथेनेज को एक क्लासिक ऑफ-स्पिन डिलीवरी पर बोल्ड कर दिया।
15वें ओवर में सुंदर ने राउंड द विकेट गेंदबाजी करते हुए गेंद को एंगल के साथ अंदर लाया। एथेनेज ने आगे बढ़कर डिफेंस खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद पिच होकर हल्का सा बाहर निकली और उनके बल्ले को चकमा देते हुए सीधा ऑफ स्टंप उखाड़ गई। इस पर एथेनेज का चेहरा सब कुछ बयां कर गया, वो हैरान थे, क्योंकि उन्होंने कोई बड़ी गलती नहीं की थी, फिर भी विकेट गंवाना पड़ा।
VIDEO:
Drift drags Athanazes bat towards leg. Creates a gap for the ball to spin across the LHB and onto the stumps. Brilliant bowling from Washington Sundar. He keeps doing it! pic.twitter.com/E0Sy9Wr6
Amar Sohal (sohalamarsingh) October 12, 2025यह सुंदर का मैच में पहला विकेट था। पहली पारी में उन्होंने 13 ओवर में 41 रन दिए थे लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके थे।
मैच की बात करें तो तीसरे दिन के अंत तक वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 173 रन बना लिए थे। टीम अभी भी भारत से 97 रन पीछे है। फॉलोऑन में खेल रही वेस्टइंडीज के लिए जॉन कैंपबेल (87*) और शाई होप (66*) क्रीज पर डटे हुए हैं और दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी कर ली है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट झटका है। इससे पहले वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर सिमट गई थी, जबकि भारत ने पहली पारी में 518 रन बनाकर 270 रन की बड़ी बढ़त हासिल की थी।
You may also like
Govt Jobs: यहां डिप्लोमा वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी, 350 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
IND vs WI: शतक लगाने के बाद भी शाई होप ने अनचाहा रिकॉर्ड बनाया, 8 साल का इंतजार हुआ खत्म
ग़ज़ा में युद्ध विराम समझौते और 20 बंधकों की रिहाई के बारे में अब तक क्या-क्या पता है?
IND vs WI 2025: दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत दर्ज करने के लिए 121 रनों की जरूरत, वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में बनाए 390 रन
भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद, आईटी और एफएमसीजी में हुई बिकवाली