Next Story
Newszop

नेहल-शशांक की आतिशी बल्लेबाज़ी और हरप्रीत की फिरकी, पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में बनाई मज़बूत पकड़

Send Push
image

PBKS VS RR Match Highlights पंजाब किंग्स(PBKS) ने IPL 2025 के 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स(RR) को 10 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब ने नेहल वाधेरा(Nehal Wadhera) और शशांक सिंह(Shashank Singh) की शानदार पारियों के दम पर 219/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम ध्रुव जुरेल(Dhruv Jurel) और यशस्वी जायसवाल( Yashavi Jaiswal) की फिफ्टी के बावजूद 209 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ पंजाब 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।

Loving Newspoint? Download the app now