अगली ख़बर
Newszop

PAK vs SA: Quinton de Kock ने पाकिस्तान की धरती पर मचाया कहर, एबी डी विलियर्स-क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा

Send Push
image

Pakistan vs South Africa 2nd ODI:साउथ अफ्रीका के ओपनिंग विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock)ने गुरुवार (6 नवंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर धमाल मचा दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए डी कॉक ने 103.36 की स्ट्राईक रेट से 119 गेंदों में नाबाद 123 रन की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के जड़े। डी कॉक के वनडे करियर का यह 22वां शतक है और इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।

तोड़ा एबी डी विलियर्स औऱ क्रिस गेल का रिकॉर्ड

सबसे कम वनडे पारियों में 22 शतक जड़ने के मामले में डी कॉक चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 157 पारियों में यह मुकाम हासिल कर हमवतन एबी डी विलियर्सको पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 186 पारियां खेली थी।

इसके अलावा बतौर ओपनर वनडे में सबसे कम पारियों में 22 शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में पांचवें नंबर पर आ गए हैं। डी कॉक ने 154 पारियों में ऐसा कर के क्रिस गेल (241 पारी) को पछाड़ा।

Fewest Innings to reach 22 ODI Hundreds 126 - Hashim Amla 143 - Virat Kohli 153 - David Warner 157 - Quinton de Kock* 186 - AB de Villiers 188 - Rohit Sharma 206 - Sachin Tendulkar 220 - Sourav Ganguly 261 - Ricky Ponting/Chris Gayle#PAKvSA pic.twitter.com/6w0eHHyLK8

mdash; CricBeat (@Cric_beat) November 6, 2025

Fewest Innings to reach 22 ODI Century as an Opener 123 - Hashim Amla 124 - Rohit Sharma 132 - Sachin Tendulkar 151 - David Warner 154 - Quinton de Kock* 241 - Chris Gayle 307 - Sanath Jayasuriya#PAKvSA pic.twitter.com/ow4DdjF6e6

mdash; CricBeat (@Cric_beat) November 6, 2025

हर्शल गिब्स को पछाड़ा

वनडे में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हर्शल गिब्स को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके आसे अब हाशिल अमला (27) और एबी डी विलियर्स (25) ही हैं।

Most ODI Centuries for SA 27 - Hashim Amla 25 - AB Devilliers 22 - 21 - Herschelle Gibbs#PAKvsSA pic.twitter.com/Xlb5xDp650

mdash; (@Shebas_10dulkar) November 6, 2025

एशिया में कमाल

डी कॉक एशिया में बतौर विदेशी बल्लेबाज सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में क्रिस गेल (8) से आगे निकल गए हैं। उनका एशिया में यह नौंवा शतक है और उनसे आगे अब एबी डी विलियर्स (10) हैं।

Most ODI Centuries in Asia (by Visiting players) 10 - AB Devilliers 9 - 8 - Chris Gayle#SAvsPAK

mdash; (@Shebas_10dulkar) November 6, 2025

बता दें कि वनडे से संन्यास वापस लेकर डी कॉक ने इस सीरीज से साउथ अफ्रीका टीम में वापसी की है और शानदार प्रदर्शन किया। इस मैदान पर ही हुए पहले वनडे में डी कॉक ने 63 रन की पारी खेली थी।

Also Read: LIVE Cricket Score

गौरतलब है कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने 40.1 ओवर में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें