अगली ख़बर
Newszop

अंडर 19 यूथ टेस्ट : स्टीवन होगन ने खेली जुझारू पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 243 रन पर समेटा

Send Push
image भारत की अंडर-19 टीम ने पहले यूथ टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम को 243 रन पर समेट दिया। इयान हीली ओवल में मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम 91.2 ओवरों का सामना ही कर सकी।

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। एलेक्स टर्नर और एलेक्स ली यंग ने 5.4 ओवरों में 28 रन जुटाए।

टर्नर 14 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टीम के खाते में दो ही रन जुड़ सके थे कि यंग (18) भी चलते बने।

टीम 30 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद स्टीवन होगन ने कप्तान विल मालाजचुक के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन जोड़ते हुए पारी को संभालने की कोशिश की। विल 45 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

यहां से स्टीवन होगन ने जेड हॉलिक के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जुटाए। जेड ने इस बीच 94 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और 4 चौकों के साथ 38 रन टीम के खाते में जोड़े।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की तरफ से स्टीवन होगन ने सर्वाधिक 92 रन की पारी खेली। उन्होंने 246 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए।

भारतीय खेमे से दीपेश देवेंद्रन ने 45 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट झटके, जबकि किशन कुमार ने 3 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, अनमोलजीत सिंह और खिलन पटेल ने 1-1 शिकार किया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के ऑलआउट होने के साथ पहले दिन का खेल भी समाप्त हो गया।

ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम की तरफ से स्टीवन होगन ने सर्वाधिक 92 रन की पारी खेली। उन्होंने 246 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलियाई खेमे के पास सीरीज का अंतिम मैच जीतकर सम्मान बचाने का मौका था, लेकिन यह मैच भारत ने 167 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। अब दोनों देश 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच दो टेस्ट मैच खेलेंगे।

Article Source: IANS
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें