
England Women vs South Africa Women, ICC Women#39;s World Cup 2025:आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के चौथेमुकाबले मेंइंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत करते हुएसाउथ अफ्रीका को सिर्फ 69 रनों पर ऑलआउट कर दिया।शुक्रवार, 03 अक्टूबर को बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मैच मेंइंग्लिश कैप्टन नेट सीवर ब्रंट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए विपक्षी टीम को सिर्फ 69 रनों पर ढेर कर दिया।
सिनालो जाफ्ता (22) को छोड़कर साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू पाया और पूरी टीम 20.4 ओवर में सिर्फ़ 69 रन पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए लिन्से स्मिथ ने सबसेाज्यादा 3 विकेट लिए। अब ये मैच जीतने के लिए इंग्लिश टीम को सिर्फ 70 रनोॆ की दरकार होगी और ये मैच अब वो खुद अपनी गलती से हार सकते हैं वरना ऐसी कोई वजह नजर नहीं आती कि वो इस मामूली लक्ष्य को हासिल ना कर सकें।
You may also like
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा