मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास बुधवार (23 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
बुमराह अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेट बन जाएंगे। अभी तक युजवेंद्र चपल, पीयूष चावला, भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने ही यह मुकाम हासिल किया है।
बुमराह ने अभी तक टी-20 में 237 मैच की 236 पारियों में 299 विकेट लिए हैं।
वहीं मलिंगा अगर 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है, जिन्होंने 170 विकेट लिए हैं, वहीं बुमराह के नाम 169 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि मौजूदा सीजन अभी तक 4 मैचों में बुमराह ने 4 विकेट हासिल किए हैं। अनफिट होने के कारण वह शुरूआती मुकाबलों में नहीं खेल पाए थे।
You may also like
खोरधा के साधु-संत संगठनों की पीएम मोदी से अपील, बंगाल में सुनिश्चित की जाए हिंदुओं की सुरक्षा
अक्षय कुमार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति जताई संवेदनाएं
वाहबिज दोराबजी का बड़ा बयान: फिर से शादी करने और फैमिली बनाने की इच्छा
समांथा रुथ प्रभु ने ठुकराई 200 करोड़ की एलिमनी, तलाक के बाद किया बड़ा कदम
मोदी सरकार ₹20 लाख तक के सस्ते ब्याज दरों पर लोन दे रही है, जानें कौन से बैंक ये सुविधा प्रदान कर रहे हैं