
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एक अहम रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गिल ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
मैच के पहले दिन भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और 318 रन पर सिर्फ दो विकेट गंवाए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतक लगाया और दिन का खेल खत्म होने तक 173 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान गिल ने 68 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाकर पारी को संभालने में अहम भूमिका निभाई। गिल की इस पारी के साथ ही उनके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल रन 2,717 हो गए हैं, जिससे उन्होंने रोहित शर्मा (2,716 रन) को पछाड़ दिया है।
अब इस सूची में गिल से आगे सिर्फ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जिनके नाम 2,731 रन दर्ज हैं। WTC के आंकड़ों पर नजर डालें तो गिल ने येमुकाम 71 पारियों में हासिल किया है। वहीं, रोहित ने अपने करियर में 69 पारियों में 2,716 रन बनाए थे। विराट कोहली भी इस सूची में 2,617 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 2,505 रन बनाकर पांचवें स्थान पर काबिज हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreसबसे तेजी से रन बनाने वालों में यशस्वी जायसवाल भी शामिल हो गए हैं, जिन्होंने केवल 48 पारियों में 2,418 रन बना लिए हैं और वो लगातार शानदार फॉर्म में हैं।शुभमन गिल का येप्रदर्शन यह दिखाता है कि वोभारत के भविष्य के बल्लेबाजी स्तंभ हैं। कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के बाद भी उन्होंने अपने खेल में निरंतरता बनाए रखी है। अगर उनका यही फॉर्म जारी रहा, तो वोजल्द ही ऋषभ पंत को पीछे छोड़कर इस सूची में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं।
You may also like
मोहसिन नकवी का क्रिकेट से वजूद मिट जाएगा, एशिया कप ट्रॉफी चोर पर भारत का हथौड़ा, ये है मास्टर प्लान?
HBD Amitabh Bachchan : अमिताभ बच्चन या धर्मेंद्र, ज्यादा अमीर कौन? देखिए जय-वीरू की संपत्ति के आंकड़े
अगर आपने ITR लेट भरी है तो क्या मिलेगा रिफंड पर ब्याज? आयकर विभाग के नियमों से समझिए पूरा हिसाब-किताब
IPS पूरण कुमार की मौत को लेकर मचा सियासी तूफ़ान! AAP नेता संजय सिंह ने मोदी-BJP पर लगाए गंभीर आरोप, देखे वीडियो
IND vs WI: एक ही जगह दो छक्के मारे, तीसरा भी उधर ही उड़ाने की कोशिश, फंस गए नीतीश कुमार रेड्डी