अगली ख़बर
Newszop

Tim David के नाम हुआ T20I इतिहास का सबसे लंबा छक्का, Ninja Stadium ने 129 मीटर दूर उड़ाई बॉल; देखें VIDEO

Send Push
image

Tim David 129M Long Six Video: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड (Tim David) ने रविवार, 02 नवंबर को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले (AUS vs IND 3rd T20) में नंबर-4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 38 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने एक 129 मीटर का महामॉन्स्टर छक्का भी जड़ा जो कि उपलब्ध डाटा के अनुसारटी20 इंटरनेशनल का सबसे लंबा छक्का है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, टिम डेविड का ये सिक्स ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 7वें ओवर में देखने को मिला। टीम इंडिया के लिए ये ओवर बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल करने आए थे जिनकी पांचवीं गेंद पर टिम डेविड ने अपनी भुजाओं की ताकत दिखाई और एक बेहद ही ताकतवरसीधा शॉट मारा।

जान लें कि यहां टिम डेविड ने गेंद को अपने बैट से इस कदर मिडिल किया था कि गेंद हवा में ट्रेवल करते हुए 129 मीटर दूर सीधा निंजा स्टेडियम की छत से टकराई। यही वज़ह है फैंस को टिम डेविड के सिक्स काफी पसंद आ रहा है और वो इसके वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लाइक और शेयर कर रहे हैं।

खास बात ये भी है कि टिम डेविड का ये 129 मीटर का छक्का अब टी20 इंटरनेशनल के इतिहास का सबसे लंबा छक्का बन चुका है। टिम डेविड ने मार्टिन गप्टिल के 13 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 127 मीटर लंबा छक्का जड़ा था।

What a hand power man 130M six by Tim David pic.twitter.com/0N9PRABZqv

mdash; Raf! (@MBVKtweets) November 2, 2025

टीमें

भारत (प्लेइंग XI): शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: LIVE Cricket Score

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नमैन।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें