New Zealand vs Australia T20I 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर की शुरूआत में घर में होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। विल ओरूर्के, ग्लेन फिलिप्स और फिन एलन इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार (26 अगस्त) को इसकी आधिकारिक जानकारी दी।
स्कैन से ओ#39;रूर्के की पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, जिसके कारण वह कम से कम तीन महीने तक मैदान से बाहर हो गए हैं। ओरूर्के को यह चोट इस महीने की शुरुआत में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान लगी थी। अब दोबारा जांच से पहले उन्हें स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग प्रोग्राम से गुजरना होगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के अलावा वह अक्टूबर में इंग्लैंड के खिलाफ और नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।
वहीं फिलिप्स कमर की चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण उन्हें ज़िम्बाब्वे सीरीज़ से बाहर होना पड़ा था। एक महीने बाद उनकी स्थिति का फिर से आकलन किया जाएगा। जबकि एलन अपने दाहिने पैर की सर्जरी के बाद लगभग तीन महीने के लिए बाहर हो गए हैं।
Injury Updates: Will O#39;Rourke will be out of action for at least three months after scans revealed a stress fracture in his lower back. Glenn Phillips (groin injury) and Finn Allen (foot injury) have also been ruled out of the upcoming Chappell-Hadlee series as they continue tohellip; pic.twitter.com/bs2rHjD7fh
mdash; BLACKCAPS (@BLACKCAPS) August 25, 2025इसके अलावा लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान और ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर की फिटनेस ने भी चिंता बढ़ा दी है। द हंर्डेड खेलने के दौरान सैंटनर को ग्रोइन में दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद वह वापस न्यूजीलैंड लौट आए। सैंटनर को पेट की सर्जरी से गुजरना होगा, जिसमें ठीक होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा। ऐसे में देखना होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 अक्टूबर से शुरू होन वाली सीरीज के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि एक अच्छी खबर भी है, तेज गेंदबाज बेन सियर्स की साइड स्ट्रेन की चोट ठीक हो गई है औऱ वह घरेलू सीजन में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
You may also like
'विपक्षी टीम ही दुश्मन होती है', मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा
Asia Cup 2025 : ओमान ने किया टीम का ऐलान, चार नए खिलाड़ियों को मौका
चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, भारतीय क्रिकेट में छूटेगा एक बड़ा नाम
SCO समिट: एक मंच पर जुटेंगे मोदी-पुतिन-जिनपिंग, मेजबान चीन ने किया बड़ा ऐलान, ट्रंप को मिलेगी नई चुनौती!
फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट 'उदयगिरि' और 'हिमगिरि' नौसेना के समुद्री बेड़े में शामिल