Next Story
Newszop

T20I Tri Series: फखर जमान और अबरार अहमद का धमाल, पाकिस्तान ने यूएई को 31 रन से हराकर किया फाइनल की रेस से बाहर

Send Push
image

Pakistan vs United Arab Emirates T20I Highlights: फखर जमान (Fakhar Zaman) और अबरार अहमद (Abrar Ahmed) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने गुरुवार (4 सितंबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल ट्राई सीरीज के पांचवें मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 31 रन से हरा दिया। लगातार तीसरा हार के साथ यूएई की टीम खिताबी मुकाबले से बाहर हो गई है। फाइनल मुकाबला 7 सितंबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 80 रन के कुल स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई। लेकिन फखर जमान और मोहम्मद नवाज ने मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 91 रनों की नाबाद साझेदारी की।

जमान ने 44 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं नवाज ने 27 गेंदों में नाबाद 37 रन की पारी खेली।

यूएई के लिए हैदर अली ने 2 विकेट, ध्रुव पराशर, जुनैद सिद्दकी और मुहम्मद रोहिद खान ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई की टीम अबरार अहमद की शानदार गेंदबाजी के आगे 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन के स्कोर तक ही पहुंच पाई। ओपनर अलिशान शराफू ने 51 गेंदों में 68 रन बनाए, लेकिन कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।

प्लेयर ऑफ द मैच रहे अबरार अहमद ने 4 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए, जो उनका इस फॉर्मेट में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज ने 1-1 विकेट चटकाया।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी-20 ट्राई सीरीज का अगला मुकाबला 5 सितंबर को अफगानिस्तान और यूएई के बीच शारजाह में ही खेला जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now