
Bangladesh vs Ireland Test and T20I: बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। आयरलैंड की टीम आखिरी बार 2023 में बांग्लादेश दौरे पर आई थी जब दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था।
मौजूदा टीम में सात खिलाड़ी वो हैं जो 2023 वाले मुकाबले में खेले थे। कैड कारमाइकल, लियाम मैकार्थी, जॉर्डन नील, स्टीफन डोहेनी को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है। इसके अलावा अनकैप्ड गेविन होए टीम में हैं, जो इससे पहले भी टीम में चुने गए लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला।
कैड कारमाइकल ने इस साल की शुरूआत में अफगानिस्तान ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किय़ा था। मार्क अडायर घुटने की सर्जरी के बाद लौटे हैं, इसलिए टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन टी-20 टीम में उन्हें शामिल किया गया है।
टिम टैक्टर की टी-20 टीम में वापस लौटे हैं, जबकि बेन कैलिट्ज़ ने अपनी जगह बरकरार रखी है, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड सीरीज के तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में मॅलाहाइड में आयरलैंड के लिए डेब्यू किया था। टीम में चुने गए 15 खिलाड़ियों में से 11 खिलाड़ी वह है, जो 2023 में बांग्लादेश दौरे पर टी-20 टीम का हिस्सा थे।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आयरलैंड टीम
एंड्र्यू बालबर्नी (कप्तान), कर्टिस कैम्पर,केड कार्माइकल,स्टीफन डोहेनी,गैविन होए,ग्राहम ह्यूम,मैथ्यू हम्फ्रीज़,एंडी मैकब्राइन,बैरी मैककार्थी,लियाम मैककार्थी,पॉल स्टर्लिंग,जॉर्डन नील, हैरी टैक्टर, लोर्कन टकर,क्रेग यंग।
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आयरलैंड टीम
पॉल स्टर्लिंग, मार्क अडायर, रॉस अडायर, बेन कैलिट्ज़, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी,जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, जोश लिटल, बैरी मैककार्थी, हैरी टैक्टर, टिम टैक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
आयरलैंड के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल
11-15 नवंबर: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड ndash; पहला टेस्ट, सिलहट
19-23 नवंबर: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड ndash; दूसरा टेस्ट, ढाका
27 नवंबर: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड ndash; पहला टी-20 इंटरनेशनल, चटगांव
29 नवंबर: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड ndash; दूसरा टी-20 इंटरनेशनल, चटगांव
Also Read: LIVE Cricket Score2 दिसंबर: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड ndash; तीसरा टी-20 इंटरनेशनल,ढाका
You may also like
मांडवी जिला परिषद शाला में विद्यार्थियों को दी गई वन्यजीव संरक्षण की जानकारी
खड़गपुर रेल मंडल में चला विशेष स्वच्छता अभियान, डीआरएम ने दी जानकारी
क्या बिग बॉस 19 में दीपक चाहर की बहन ने मचाई हलचल? जानें तान्या और मालती की जंग का सच!
प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री मोदी को पत्र, वायनाड भूस्खलन के पीड़ितों के कर्ज माफ करने का किया आग्रह
प्रकृति का साथ, स्क्रीन से दूर: चर्चा में नोबेल विजेता का डिजिटल विराम