सिलीगुड़ी, 27 अप्रैल (हि. स.)। सिलीगुड़ी के एक व्यवसायी को बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यवसायी का नाम प्रदीप शर्मा है। वह सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 41 के ज्योतिनगर इलाके का निवासी है। सेवक रोड पर उनकी प्लाईवुड की दुकान है। व्यवसायी को रविवार को बिहार के पूर्णिया सदर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यवसायी प्रदीप शर्मा ने बिहार के पूर्णिया के एक कारोबारी से कई लाख रुपये का माल लिया था। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया है कि वह बकाया बिल नहीं दे रहा था। सिलीगुड़ी के व्यवसायी ने बिहार के कारोबारी को जो चेक दे दिया था वह भी बैंक में बाउंस हो गया। इसके बाद पूर्णिया के कारोबारी ने सिलीगुड़ी के व्यवसायी के खिलाफ पूर्णिया सदर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया। उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की गई। पिछले छह महीने से जांच चल रही है। आखिरकार पूर्णिया सदर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी के भक्तिनगर थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायी के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद व्यवसायी प्रदीप शर्मा को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ले जाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार
The post appeared first on .
You may also like
Fact Check: पुराना है भारतीय सेना की गोलाबारी का यह वीडियो, सोशल मीडिया पर झूठे दावे के साथ वायरल
पाकिस्तान ने लगातार पांचवें दिन किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, कुपवाड़ा और बारामूला में रातभर गोलीबारी जारी
100 साल से भी ज्यादा जिओगे. बस कर लो ये खास उपाय.. पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा दावा ⤙
जो लोग दुबले पतले शरीर से परेशान हैं वो केलों के साथ इन चीजों का करें सेवन
Pakistan Army Deploys Radar: भारत के संभावित हमले के खौफ में पाकिस्तान, सियालकोट सेक्टर में लगाया रडार तो फिरोजपुर में इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम