भोपाल, 27 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के करीब 7.30 लाख सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पांच फीसदी बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को भोपाल मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यक्रम में इसकी घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को एक जुलाई 2024 से तीन फीसदी और एक जनवरी 2025 से दो फीसदी महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त स्वीकृत करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी शासकीय कर्मचारियों को भारत सरकार के कर्मचारियों के समान ही 55 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए एक साथ 2024 से तीन फीसदी और एक जनवरी 2025 से दो फीसदी महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त मंजूर की गई है। अब इनका महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के समान 55 प्रतिशत हो गया है। एरियर की राशि का भुगतान पांच समान किस्तों में जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक कर दिया जाएगा।
अधिकारी-कर्मचारियों की पदोन्नति को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द सभी वर्गों का प्रमोशन शुरू किया जाएगा। साल 2016 से प्रमोशन का मामला कई कारणों से मामला उलझा हुआ है। ऐसे में हमारी मंत्रिमंडल की एक समिति बनाई गई थी। अधिकारियों के सभी वर्गों से बात कर रहे हैं कि बीच का रास्ता निकाला जाए। मैं मानकर चलता हूं कि हमारे भगवान महाकाल चाहेंगे तो जल्दी वह समय आएगा जब हम इसकी न केवल घोषणा करेंगे बल्कि उसे लागू भी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
The post appeared first on .
You may also like
आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने से अफरा तफरी
किसी भी देश का झंडा जलाना उचित नहीं
दिलीप घोष ने जताई दीघा जगन्नाथ मंदिर दर्शन की इच्छा, बोले- ''सुविधा मिली तो जरूर जाऊंगा''
माधुरी दीक्षित का विवादास्पद फिल्म सीन: डायरेक्टर की मांग ने किया चौंका
Pahalgam Attack: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, प्रधानमंत्री से पूछिए, पाकिस्तान को क्या जवाब दिया जाए?