Next Story
Newszop

भारत बोला- पाकिस्तान ने हाई स्पीड मिसाइल दागी, वहीं पाकिस्तान ने कही ये बात

Send Push
BBC जम्मू में बीती रात रिहाइशी इलाक़ों पर गोलाबारी की गई

भारत और पाकिस्तान ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात में एक-दूसरे पर हमले की बात कही है.

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान ने बीती रात पंजाब के सैन्य अड्डे पर रात एक बजकर 40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल दागी है जिसे भारत ने निष्क्रिय कर दिया.

वहीं पाकिस्तान ने कहा है कि उसके तीन सैन्य हवाई अड्डों पर भारत ने हमला किया है.

भारतीय थल सेना की कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी ने शनिवार को प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर की गई भारत की जवाबी कार्रवाई के बारे में बताया.

भारत की ओर से क्या कहा गया? image ANI कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी ने बताया है कि पंजाब के सैन्य अड्डे पर रात एक बजकर 40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल दागी गई

कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी ने बताया कि "पाकिस्तानी सेना ने पूरे पश्चिमी मोर्चे पर आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं. नियंत्रण रेखा पर ड्रोन घुसपैठ और भारी हथियारों से गोलीबारी की गई है. श्रीनगर से नलिया तक 26 जगहों पर हवाई घुसपैठ की कोशिश की गई जिनमें से अधिकतर को नाकाम कर दिया गया."

"एक निंदनीय एक्ट के तहत पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर मेडिकल सेंटर और स्कूल परिसर को भी निशाना बनाया."

उन्होंने बताया कि पंजाब के सैन्य अड्डे पर रात एक बजकर 40 मिनट पर हाई स्पीड मिसाइल दागी गई. कर्नल क़ुरैशी ने बताया कि भारत ने इस मिसाइल को निष्क्रिय कर दिया.

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान का सैन्य ठिकानों को जानबूझकर निशाना बनाने के बाद भारतीय सैन्य बलों ने जवाबी हमले किए."

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच लगातार चौथे दिन विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ भारतीय थल सेना की कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी और भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस ब्रीफ़िंग की.

प्रेस ब्रीफ़िंग के दौरान भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "पाकिस्तान की गतिविधियां लगातार उकसाने वाली रही हैं. जवाब में भारत ने इन उकसाऊ हरकतों का जवाब दिया है."

पाकिस्तान ने भारत के इस बयान पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

image ANI रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है पाकिस्तान सेना ने जम्मू के रिहायशी इलाकों और शंभू मंदिर जैसे पूजा स्थलों को निशाना बनाया है

वहीं शनिवार सुबह भारतीय सेना ने बताया कि उसकी पश्चिमी सीमाओं पर पाकिस्तान ने हमले किए हैं.

भारतीय सेना के एडिशनल डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पब्लिक इंफॉर्मेशन ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के साथ पश्चिमी सीमाओं पर हमले किए जा रहे हैं.

, "आज सुबह 5 बजे अमृतसर के खासा कैंट के ऊपर कई हथियारबंद ड्रोन उड़ते देखे गए. हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नाकाम कर दिया."

"भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और नागरिकों को खतरे में डालने की पाकिस्तान की कोशिश को स्वीकार नहीं किया जा सकता है."

भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर , "पाकिस्तान सेना ने जम्मू के रिहायशी इलाकों और शंभू मंदिर जैसे पूजा स्थलों को निशाना बनाकर अपनी शत्रुता जारी रखी है. रात में कई ड्रोन दागे गए, जिससे नागरिकों और धार्मिक स्थलों को खतरा पैदा हुआ है."

"भारतीय सेना सतर्क है और देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है."

पाकिस्तान ने क्या दावा किया image Getty Images पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने प्रेस ब्रीफ़िंग में मिसाइल दागने की जानकारी दी है (फ़ाइल फ़ोटो)

वहीं सरकारी टीवी चैनल पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ़ चौधरी ने बताया कि भारत ने उसके 'तीन सैन्य हवाई अड्डों पर हमला किया है.' उन्होंने बताया कि 'पाकिस्तानी सेना सैन्य हवाई अड्डों पर हमले का जवाब देगी.'

वहीं अहमद शरीफ़ चौधरी ने कहा कि "पाकिस्तान की सेना के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने भारत की अधिकतर मिसाइलों को गिरा दिया था." उन्होंने कहा कि "देश की सेनाएं पूरी तरह तैयार हैं."

पाकिस्तान ने जिन सैन्य हवाई अड्डों को निशाना बनाए जाने का दावा किया है उनमें से एक रावलपिंडी का नूर ख़ान है जो कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 10 किलोमीटर दूर है.

पाकिस्तान के सरकारी टीवी और फ़ौज के जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ जवाबी हमला शुरू कर दिया है.

पाकिस्तान की फ़ौज के जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर के मुताबिक़, पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन बुनयान मरसूस' का नाम दिया है.

भारत ने सात मई, बुधवार को तड़के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई स्थानों पर हमले किए थे.

इस हमले के बाद पाकिस्तान ने 33 लोगों की मौत के साथ बड़े नुक़सान की बात मानी थी.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने की शुरुआत 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले से हुई. इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी.

जम्मू की रेहारी कॉलोनी में हुआ हमला image BBC पाकिस्तान की ओर से हुए हमलों में जम्मू में घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है

बीती रात को पाकिस्तान की ओर से जम्मू शहर की रेहारी कॉलोनी में भी हमला किया गया.

स्थानीय लोगों ने बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य को बताया कि इस हमले से कई घरों को नुकसान पहुंचा और कई गड़ियों के शीशे टूट गए.

लोगों का कहना है कि पहली बार शहर के बीचों-बीच किसी रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया है.

स्थानीय निवासी राकेश गुप्ता ने बताया, "एक ज़ोरदार धमाका हुआ और पूरा इलाका धुएं से भर गया. हर तरफ डर और भगदड़ का माहौल था. पाकिस्तान आम लोगों पर हमला क्यों कर रहा है?"

image BBC रेहारी कॉलोनी में पाकिस्तान से हुए हमलों में गाड़ियों को नुकसान पहुंचा

बीबीसी को मिली जानकारी के मुताबिक कुछ लोग घायल हुए हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीबीसी टीम की वहां मौजूदगी के दौरान ही जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौके पर पहुंचे, लेकिन जब ऊपर से लड़ाकू विमान उड़ने लगे तो उन्हें वहां से तुरंत निकलना पड़ा.

एयर रेड (हवाई हमले) के सायरन बजाए गए और लोगों से जगह खाली करने को कहा गया.

उमर अब्दुल्लाह क्या बोले? image Getty Images जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने कहा है कि पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में एक अधिकारी की मौत हुई है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "राजौरी से दुखद खबर. हम ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन सर्विस के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया है. कल ही वे डिप्टी सीएम के साथ ज़िले में थे और मेरी अध्यक्षता में हुई ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे."

"पाकिस्तान की ओर से आज गोलाबारी में राजौरी शहर को टारगेट किया गया. इसी दौरान अतिरिक्त ज़िला विकास आयुक्त राज कुमार थापा का घर निशाने पर आया और हमले में उनकी मौत हो गई."

गुरुवार को क्या हुआ image Getty Images भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

गुरुवार को भारत और पाकिस्तान ने हमले को लेकर अपने-अपने दावे किए.

भारतीय रक्षा मंत्रालय के मुताबिक़, "जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के मिलिट्री स्टेशन पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल अटैक किए गए हैं. इन हमलों को नाकाम कर दिया गया है."

रक्षा मंत्रालय ने कहा, "किसी भी तरह के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है. भारत अपनी संप्रभुता और अपने नागरिकों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है."

भारत ने कहा कि इन सभी मिसाइलों को एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक रोक दिया और उन्हें नाकाम कर दिया.

उधर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने जम्मू कश्मीर में किसी भी हमले की ज़िम्मेदारी से इनकार किया है.

ख़्वाजा आसिफ़ ने बीबीसी से कहा, "हम इनसे इनकार करते हैं, हमने अभी तक कुछ नहीं किया है. जब पाकिस्तान हमला करेगा तो सभी को पता चल जाएगा."

जम्मू कश्मीर में धमाके और ब्लैकआउट की रिपोर्टें आने के कुछ ही देर बाद ख़्वाजा आसिफ़ बीबीसी से बात कर रहे थे.

बुधवार को क्या हुआ image Getty Images भारत के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान के रावलपिंडी समेत कई जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई

बुधवार 8 मई को भारत के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि "विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफ़ेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया गया है."

साथ ही भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग कर भारत के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की.

वहीं पाकिस्तान ने भी भारत पर ऐसा ही आरोप लगाते हुए कहा कि उसने भारत के 25 ड्रोन्स मार गिराए हैं.

बीबीसी ने दोनों देशों के किसी भी दावे की स्वतंत्र तौर पर पुष्टि नहीं की है.

image BBC 7 मई को क्या हुआ? image ANI ये तस्वीर पाकिस्तान के मुरीदके में उस जगह की है जहां भारत ने छह और सात मई की दरमियानी रात हवाई हमला किया था

भारत ने बुधवार को तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर हवाई हमले किए थे. भारत की ओर से कहा गया कि उसने पाकिस्तान में 'आतंकी ठिकानों' को निशाना बनाया.

वहीं पाकिस्तान ने अपनी धरती पर 'आतंकी कैंप' होने के भारत के दावे को ख़ारिज किया है.

भारत ने बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर हवाई हमले किए जाने की जानकारी दी. भारत ने इस कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया.

भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "पहलगाम हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं." उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आधारित 'आतंकवादी' मॉड्यूल्स पर भारत की ख़ुफ़िया निगरानी से संकेत मिला था कि भारत के ख़िलाफ़ आगे भी हमले हो सकते हैं, इसलिए इससे निपटना ज़रूरी समझा गया.

image BBC

भारत ने कहा कि उसने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में नौ जगहों को निशाना बनाया. वहीं पाकिस्तान ने बाद में कहा कि छह जगहों पर हमला हुआ.

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने पाँच भारतीय जेट और एक ड्रोन को मार गिराया है, जिसकी भारत ने पुष्टि नहीं की है.

बुधवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में इस दावे का संदर्भ देते हुए, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि पाकिस्तान ने अपना 'जवाब' दे दिया है.

पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की कार्रवाई में 31 लोग मारे गए और 57 लोग घायल हुए हैं.

दुनिया भर के नेताओं ने भारत और पाकिस्तान से शांति बनाए रखने की अपील की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर वो किसी तरह की मदद कर सकते हैं, तो करेंगे.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now