पाली में बुधवार सुबह एक घर में सामाजिक कार्यक्रम के चलते जेठानी व बड़ी जेठानी नौकरानी के साथ रसोई में खाना बना रही थीं। अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। घबराकर महिलाएं रसोई से बाहर भागीं। परिवार के लोगों ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। हिम्मत दिखाते हुए एक युवक ने घर की पहली मंजिल से जलता सिलेंडर लाकर बुझाया। इस हादसे में पूरी रसोई जल गई और कुछ बिस्तर भी जल गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
एएसआई ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि पाली जनता कॉलोनी जाट छात्रावास के सामने रहने वाले मनोज पंवार पुत्र लक्ष्मीनारायण पंवार के घर आज बुधवार को उसके चाचा के निधन पर सामाजिक कार्यक्रम था। इसको लेकर उसकी पत्नी संतोष अपनी जेठानी ममता व नौकरानी के साथ मेहमानों के लिए खाना बना रही थी। सुबह करीब सवा सात बजे अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। घबराकर तीनों रसोई से बाहर निकल आईं। मनोज पंवार भागकर मकान की पहली मंजिल पर पहुंचे जहां रसोई थी। उन्होंने बिस्तर गीला कर सिलेंडर पर डाला लेकिन आग तेजी से फैल रही थी और सिलेंडर नहीं बुझा। घटना को लेकर पीड़ित मनोज पंवार ने गैस सिलेंडर एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि सिलेंडर में कुछ खराबी थी। इसे लगाने के कुछ देर बाद ही यह हादसा हो गया।
नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची
इस बीच नगर परिषद की सीएसआई टीम (आवारा पशुओं को पकड़ने वाली टीम) के कांति स्वरूप और शनि और उनके साथियों ने यह देखा और तुरंत ट्रॉली रोककर आग बुझाने में मदद की। शनि ने जलते सिलेंडर को मकान की पहली मंजिल से सड़क पर लाकर रख दिया। जिससे आग पूरे मकान में नहीं फैली। इस दौरान पड़ोसी और जाट छात्रावास के युवक भी बाल्टी में पानी भरकर मकान की पहली मंजिल पर स्थित रसोई में लगी आग को बुझाने में जुटे रहे। जिससे आग पर जल्द ही काबू पाया जा सका।
You may also like
क्या आपको मिलेगा किसान सम्मान योजना का पैसा? 20वीं किस्त से पहले ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
विराट और रोहित की जगह भरने के लिए भारत में प्रतिभाओं कमी नहीं : एंडरसन
एम्बुलेंस में बेच रहे थे चिट्टा, दो आरोपी धरे गए
ओडिशा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने जूनियर इंजीनियर पदों के परिणाम घोषित किए
Global Times X Account Blocked In India : चीन सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स का एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक, अरुणाचल मुद्दे पर भी भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया सख्त जवाब