राजस्थान में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। भजनलाल सरकार ने 222 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसके साथ ही 11 आरएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कार्मिक विभाग ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए। बता दें कि इससे पहले 19 जुलाई को राजस्थान में आरएएस और आईपीएस के तबादले किए गए थे।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार, दिनेश कुमार जांगिड़ को संयुक्त शासन सचिव, पशुपालन विभाग, जयपुर, असलम शेर खान को संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मामलात, जयपुर, नरेंद्र कुमार बंसल को अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, आनंदी लाल वैष्णव को संयुक्त शासन सचिव, गृह (पुलिस) विभाग, जयपुर, अशोक कुमार-द्वितीय को रजिस्ट्रार, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, सुरेश कुमार नवल को सचिव, भरतपुर विकास प्राधिकरण, भरतपुर, अनुराग भार्गव को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, झालावाड़, अरविंद सारस्वत को संयुक्त शासन सचिव, खान (ग्रुप-1) विभाग, जयपुर, जय सिंह को कार्यकारी निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड, जयपुर, पंकज कुमार ओझा को निदेशक, गोपालन, जयपुर नियुक्त किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा 11 आरएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इनमें आरएएस डॉ. सुनीता पंकज, अशोक कुमार असीजा, देवेंद्र सिंह परमार, गौरव कुमार, राजीव शर्मा, रणजीत कुमार, प्रमोद कुमार, अनुराग हरित, डॉ. गरिमा शर्मा, रत्न कौर और पंकज कुमार शामिल हैं।
You may also like
ट्रेनें रुकती हैं पर लोग` नहीं उतरते… क्योंकि इन रेलवे स्टेशनों पर छुपे हैं वो किस्से जो आज भी रूह कंपा देते हैं
NPS मल्टीपल स्कीम: 100% इक्विटी में निवेश का मौका ,PFRDA ने रिटायरमेंट प्लानिंग को दिया नया मोड़
Viral Video: बिना होमवर्क किए ट्यूशन पहुंची मासूम, टीचर ने पूछा कारण तो दिया ऐसा जवाब, देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Jolly LLB 3: रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में कमा डाले फिल्म ने करोड़ो रुपए
IND vs AUS: स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने मिलकर वनडे क्रिकेट में बना डाला ये विश्व रिकॉर्ड