राजस्थान में अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग प्रदेशभर में कार्रवाई कर रहा है। खनन विभाग ने 2 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच 7 दिनों में 314 कार्रवाई कर 152 वाहन व मशीनरी जब्त की है। जबकि प्रदेशभर में अवैध रूप से भण्डारित 24 हजार 461 टन से अधिक खनिज जब्त किया गया है। वहीं, विभिन्न थानों में 43 एफआईआर दर्ज कर 26 गिरफ्तारियां की गई हैं। खान विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी रविकांत ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा 2 अप्रैल को खान विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने के दिए निर्देशों के अनुसार कार्रवाई जारी है। मुख्यालय स्तर पर अतिरिक्त निदेशक सतर्कता पीआर आमेटा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। निदेशक खान दीपक तंवर ने बताया कि प्रदेशभर में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान 4 करोड़ 30 लाख रुपए जुर्माने के साथ ही 1 करोड़ 89 लाख 44 हजार रुपए वसूल कर राजकोष में जमा कराए गए हैं।
7 दिन में वसूला जुर्माना
7 दिन में की गई कार्रवाई में खनि अभियंता ब्यावर जगदीश मेहरावत ने प्रदेश में सर्वाधिक 7513 टन अवैध रूप से भण्डारित खनिज जब्त किया है। कुल 9 कार्रवाई में 92 लाख 16 हजार का जुर्माना लगाया गया है। एमई उदयपुर आसिफ अंसारी ने प्रदेश में सर्वाधिक 30 कार्रवाई की है। एमई चित्तौड़ सिद्दीकी ने सर्वाधिक 33 लाख 82 हजार का जुर्माना वसूला है। एमई बूंदी द्वितीय सहदेव सहारण ने 4893 टन खनिज जब्त किया है, एएमई बारां भंवर लाल लबाना ने 2316 टन अवैध रूप से भण्डारित खनिज जब्त कर 13 लाख 49 हजार का जुर्माना वसूला है।
अतिरिक्त निदेशक मुख्यालय एवं उदयपुर महेश माथुर के निर्देशन में सर्वाधिक कार्रवाई उदयपुर में की गई है। एसएमई उदयपुर एसपी शर्मा की टीम ने अपने कार्य क्षेत्र में 66 कार्रवाई करते हुए 1729.99 टन खनिज जब्त किया, 10 एफआईआर की, 8 लोगों को गिरफ्तार किया तथा 18 वाहन जब्त किए। उदयपुर के बाद सर्वाधिक कार्रवाई अतिरिक्त निदेशक योगेन्द्र सिंह साहवाल व एसएमई देवेन्द्र गौड़ की टीम ने अपने कार्य क्षेत्र में करते हुए 49 कार्रवाई करते हुए 2702.5 टन खनिज जब्त कर 36.664 लाख का जुर्माना लगाया, 34.96 लाख का जुर्माना वसूला, 10 एफआईआर की, 5 लोगों को गिरफ्तार किया तथा 52 वाहन व मशीनरी जब्त की। एमई भीलवाड़ा महेश शर्मा, बिजौलिया प्रवीण अग्रवाल, चित्तौड़ सिद्दीकी व निम्बाहेड़ा सहित एसएमई भीलवाड़ा ओपी काबरा की टीम ने 39 कार्रवाई करते हुए 938 टन खनिज जब्त कर 30.528 लाख का जुर्माना लगाया, 34.348 लाख का जुर्माना वसूला, 5 एफआईआर की तथा 11 वाहन व मशीनरी जब्त की। एसएमई कोटा अविनाश कुलदीप की टीम ने क्षेत्र में 30 कार्रवाई करते हुए 7343 टन खनिज जब्त कर 107 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया तथा 21 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला।
You may also like
पीएम मोदी के 'मुसलमान नौजवानों और पंक्चर' वाले बयान पर कांग्रेस और ओवैसी की प्रतिक्रिया, क्या बोले?
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, शादी का झांसा देकर रेप और सरकारी नौकरी लगते ही कर ली डॉक्टर से शादी
भानगढ़ किले वो सबसे खौफनाक कमरा जहां आज भी होती है किसी के चलने की आहट, वीडियो में जानिए रूह कंपा देने वाला राज
क्या आप भी परिवार के साथ जा रहे हैं महाराष्ट्र घूमने, तो जरुर देखें ये प्लेसेस मन को मिलेगी शांति
मोटापा कम करने के लिए घरेलू मसालों का जादुई उपाय