अमेरिका की ट्रंप सरकार ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो आज, 27 अगस्त से लागू हो गया है। इसके बाद, भारत से अमेरिका को निर्यात होने वाले सामान महंगे हो जाएँगे। इसका असर अमेरिका भेजे जाने वाले 48.2 अरब डॉलर मूल्य के भारतीय उत्पादों पर पड़ेगा। इसका असर राजस्थान पर भी पड़ेगा क्योंकि राजस्थान से अमेरिका को बड़ी मात्रा में सामान निर्यात किया जाता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर के आभूषण, हस्तशिल्प और कपड़ा उद्योग के निर्यातक अमेरिकी टैरिफ लागू होने से बेहद चिंतित हैं। उन्हें डर है कि इससे अमेरिका को होने वाले निर्यात में 50% की कमी आ सकती है और इसका गंभीर असर पड़ सकता है। जयपुर में दो विशेष आर्थिक क्षेत्र हैं जहाँ से मुख्य रूप से अमेरिका को निर्यात होता है।
आभूषण उद्योग पर संकट
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले दो वर्षों में राजस्थान से आभूषणों का निर्यात पहले ही 30% कम हो चुका है। वर्ष 2023-24 में 82,000 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था, जो वर्ष 2024-25 में घटकर 60,000 करोड़ रुपये रह गया है। भारतीय रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद के पूर्व अध्यक्ष राजीव जैन ने इस रिपोर्ट में कहा, "अतिरिक्त शुल्क के कारण हमारा आधा निर्यात घट जाएगा और खरीदार यूरोपीय देशों से खरीदारी करने लगेंगे जो अमेरिका को निर्यात करते हैं।"
हस्तशिल्प और रेडीमेड परिधान उद्योग पर खतरा
वहीं, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद के पूर्व प्रमुख दिलीप बैद ने इस रिपोर्ट में बताया है कि इस क्षेत्र में निर्यात में कमी के कारण छंटनी का बड़ा खतरा है। दिलीप बैद कहते हैं, "राजस्थान के हस्तशिल्प क्षेत्र में 5-6 लाख लोगों को रोजगार मिला हुआ है। 50% टैरिफ के कारण इनमें से कई नौकरियां जा सकती हैं।" रिपोर्ट में कहा गया है कि राजस्थान में रेडीमेड परिधान व्यवसाय पर भी गंभीर असर पड़ेगा। इस क्षेत्र में 2 लाख से ज़्यादा लोग कार्यरत हैं।
गारमेंट एक्सपोर्टर्स ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष रक्षित पोद्दार ने अखबार को बताया, "इसका असर बहुत व्यापक होगा। इनमें से ज़्यादातर कंपनियां एमएसएमई सेक्टर की हैं, जिन पर काफी दबाव पड़ेगा, ऑर्डर रद्द होंगे और फैक्ट्रियां बंद भी हो सकती हैं। रंगाई, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स जैसे संबंधित सेक्टर भी प्रभावित होंगे।" पोद्दार ने कहा कि कई निर्यातकों को झटका लगेगा क्योंकि उन्हें अपने कर्ज और एडवांस वापस करने होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में 50 फीसदी नौकरियां जाने का खतरा है।
You may also like
मंच तैयार था माइक ऑन था… लेकिन इस हिंदू सिंगर ने मुस्लिम कलाकार के साथ गाने से कर दिया इनकार`
इतिहास का वो हिंदू सम्राट जिसकी थीं 35 मुस्लिम बेगमें दुश्मन कांपते थे नाम से`
टाटा का 1KW सोलर सिस्टम, हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री, 25 साल की वारंटी के साथ शानदार बचत का मौका`
खटिया पर सोने के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे`
डायबिटीज के मरीजों के लिए सर्वोत्तम आटे का चयन