Next Story
Newszop

राजस्थान के इस जिले में बदमाशों का आतंक! ताबड़तोड़ फायरिंग में घायल हुआ युवक, खोजने में जुटी पुलिस की 3 टीमें

Send Push

बिना नंबर की थार गाड़ी में सवार बदमाशों ने बोलेरो कैंपर में सवार युवक पर फायरिंग कर दी। युवक ने बचाव के लिए ब्रेक लगाए। गोली कैंपर के बोनट पर लगी। गोली युवक के हाथ में लगी। इससे खून बहने लगा। घटना बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के खारी रोड एमआर कॉलेज के सामने हुई। सूचना मिलने पर धोरीमन्ना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची। डीएसपी सुखराम विश्नोई व एसपी नरेंद्र सिंह मीना भी वहां पहुंचे। पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर बदमाश की तलाश शुरू कर दी है। 

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग किए जाने की बात सामने आई है। पुलिस के अनुसार रविवार शाम को सुदाबेरी खुर्द निवासी रामकिशोर पुत्र सदाराम अपने गांव से बोलेरो कैंपर में सवार होकर धोरीमन्ना बाजार जा रहा था। इस दौरान खारी रोड एमआर कॉलेज के सामने रामलाल ने कैंपर को थार गाड़ी के पास लाकर फायरिंग कर दी। युवक रामकिशोर ने अपना बचाव किया। गोली कैंपर के कांच को पार करते हुए बोनट पर लगी। इससे युवक की जान बच गई। युवक के चिल्लाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। बदमाश थार गाड़ी में बैठकर भाग गए।

तीन अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं

धोरीमन्ना थानाधिकारी बगदूराम ने बताया- युवक पर फायरिंग की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। युवक का मेडिकल कराया गया। युवक के हाथ पर कांच के टुकड़े लगे हैं। पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें बदमाशों की तलाश कर रही हैं। रामकिशोर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि- मेरे और रामलाल पुत्र किशनराम निनवासी गडरा हाल धोरीमन्ना के बीच पूर्व में बातचीत हो चुकी है। इसी बात को लेकर रामलाल मुझसे रंजिश रखता है।

Loving Newspoint? Download the app now