जयपुर। राजस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य के दस जिलों बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 9 सितंबर से भारी बारिश का दौर थमने की संभावना है। बारिश के चलते सोमवार को उदयपुर (नगर निगम सीमा के स्कूलों को छोड़कर), सलूंबर, जालोर, डूंगरपुर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा जिले में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई।
उदयपुर-झाड़ोल-ईडर राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर सोमवार तड़के 4 बजे अंडावेला के पास लैंडस्लाइड हुई। पहाड़ियों से गिरे बड़े पत्थरों से हाईवे अवरुद्ध हो गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से मार्ग आंशिक रूप से खोला गया है। फिलहाल छोटे वाहन निकल रहे हैं, जबकि बसें और ट्रक अब भी फंसे हुए हैं।
सिरोही के माउंट आबू में 24 घंटे में 6 इंच से ज्यादा बरसात हुई। रविवार को यहां सात घूम के पास सड़क का 100 फीट हिस्सा धंस गया। जैसलमेर और जयपुर में भी रविवार शाम तेज बारिश हुई। पाली में गणपति विसर्जन के दौरान बांडी नदी में दो युवक बह गए। भीलवाड़ा के शाहपुरा में कार बह गई। इसमें एक युवक की डूबकर मौत हो गई, जबकि दूसरा पेड़ पर चढ़कर बच निकला।
अजमेर के सावर उपखंड के चिकल्या और लोधा का झोपड़ा गांव पिछले एक सप्ताह से बारिश के कारण टापू बने हुए हैं। बिसुंदनी और नाहर सागर बांध का पानी तेज बहाव से निकलने के कारण रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए। इसी दौरान एसडीआरएफ की टीम नाव के जरिए गांव पहुंची और एक गर्भवती महिला को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने यहां पुलिया और उपस्वास्थ्य केंद्र निर्माण की मांग उठाई। सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का बरामदा और अन्य हिस्सा सोमवार सुबह अचानक गिर गया। घटना स्कूल खुलने से कुछ घंटे पहले हुई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। शिक्षा विभाग पहले ही इस भवन को जर्जर घोषित कर चुका था, लेकिन समय पर कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
पिछले 24 घंटे में सिरोही के माउंट आबू में 160 मिमी, आबूरोड में 29 मिमी, देलदर में 25 मिमी, उदयपुर के कोटड़ा में 25 मिमी, फलासिया में 23 मिमी, प्रतापगढ़ में 36 मिमी, जोधपुर के शेरगढ़ में 23 मिमी और जालोर के जसवंतपुरा में 52 मिमी बारिश दर्ज की गई। हनुमानगढ़ के टिब्बी में 39 मिमी, तलवाड़ा झील में 32 मिमी, चित्तौड़गढ़ के राश्मी में 20 मिमी, भरतपुर के भुसावर में 27 मिमी, बाड़मेर के गुड़ामालानी में 29 मिमी और बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 18 मिमी पानी बरसा। वहीं अजमेर, जयपुर, ब्यावर, भीलवाड़ा, बालोतरा, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, पाली, फलोदी, अलवर, राजसमंद, सवाई माधोपुर और श्रीगंगानगर सहित कई इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून ट्रफ वर्तमान में साउथ-वेस्ट राजस्थान से होकर श्योपुर, गुना, दमोह, माना, गोपालपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। इसके अलावा एक अन्य ट्रफ साउथ-वेस्ट राजस्थान से उत्तरी गुजरात की ओर सक्रिय है। इनके असर से सोमवार को भी जोधपुर और उदयपुर संभाग में हल्की से मध्यम तथा कहीं-कहीं तेज बारिश देखने को मिल सकती है।
You may also like
एशिया कप 2025 का आगाज, अफगानिस्तान ने हांगकांग को 94 रन से हराया
कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचे सपा विधायक मनोज पारस को न्यायालय ने भेजा जेल
The Conjuring: Last Rites ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
यूपी में तेजाब हमले के आरोपी को 30 साल की सजा, विधवा की बहादुरी की मिसाल
iPhone 17 Air Price in India: लॉन्च हुआ 'पतला' आईफोन, स्लिम डिजाइन के साथ मिलेंगे दमदार फीचर्स