
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा अपमानजनक टिप्पणी और अभद्र भाषा कहने के खिलाफ मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी आज प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन करेगी।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिलों में भाजपा कार्यकर्ता महिला नेत्रियों के नेतृत्व में प्रदर्शन करेंगे। इन प्रदर्शनों का नेतृत्व भाजपा महिला मोर्चा की नेत्रियां करेंगी। आज रविवार को दोपहर 12 बजे भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री माेदी और उनकी माता जी पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिला मोर्चा पदाधिकारियों के साथ विभिन्न संगठनों की बहनें शामिल होंगी और राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की जाएगी। कुछ जिलों में प्रदर्शन 31 अगस्त को और कुछ जिलों में सोमवार, एक सितंबर को प्रदर्शन किया जाएगा।
You may also like
नाबालिग के साथ हैवानियत: शराब पी, बोतल खाली हुई तो प्राइवेट पार्ट में डाल दी!
पाकिस्तान सरकार से जबरन गुमशुदगियों को खत्म करने की अपील: मानवाधिकार आयोग
दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार : सीएम रेखा गुप्ता
पंजाब : भारी बारिश से जालंधर में बाढ़ जैसे हालात, स्कूल बंद, हेल्पलाइन नंबर जारी
हम अंतर्राष्ट्रीयता की भावना को आगे बढ़ाएंगे:डॉ. द्वारकानाथ कोटनीस का परिवार