पूर्वी चंपारण। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के चढ़रहिया गांव में कलयुगी पुत्र झुना मुखिया ने अपने पिता तिलक बिंद, माता भागो देवी तथा पत्नी चंदा देवी को कुदाल से कटकर घायल कर दिया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुत्र ने अपने पिता पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है, जबकि पुत्र की माता, उसकी पत्नी और पिता ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है। हमलावर की पत्नी ने बताया कि उसके ससुर पिता के समान हैं और उसके पति के द्वारा पिता पर गलत आरोप लगाया जा रहा है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस घटना में उसके पिता की स्थिति गंभीर बताई जाती है। उसके पिता तिलक बिंद को सदर अस्पताल मोतिहारी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है ।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पुत्र को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेजा जाएगा। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुदाल को भी बरामद किया है। एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर खून का सैंपल सहित अन्य साक्ष्य संग्रह किया है। हरसिद्धि थानाध्यक्ष के अनुसार घटना को लेकर अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन प्राप्त होते ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी।फिलहाल अनुसंधान जारी है।
You may also like
बेटे की मृत्यु के बाद मां या बीवीˈ में से कौन होगी उसके संपत्ति का उत्तराधिकारी. इस पर कानून क्या कहता है
Avneet Kaur Hot Video: ब्लैक ब्रालेट और ग्रीन लो-वेस्ट कार्गो पैंट में फ्लॉन्ट किया स्टाइल, फैंस बोले – किलर लुक
बलूचिस्तान में BLA और TTP पर मिलकर हमला करेंगे अमेरिका और पाकिस्तान! इस्लामाबाद में बना प्लान, मुनीर सेना खुश
पति की दरिंदगी ने की हदें पार। दान्तोंˈ से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
Indian Bhabhi Sexy Video:देसी भाभी की बोल्डनेस ने सोशल मीडिया पर बढ़ाया पारा, ब्लैक ब्रा में सेक्सी अदाओं से मचाई सनसनी