शहडोल। शनिवार-रविवार रात जिले के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के निकट एक मालगाड़ी का गार्ड डिब्बा पटरी से उतरने की घटना ने रेलवे अधिकारियों और यात्रियों के बीच हलचल मचा दी। हालांकि, इस घटना के बावजूद मुख्य अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात सामान्य रूप से जारी रहा और किसी यात्री गाड़ी को रोका नहीं गया। रेलवे शहडोल के एक अधिकारी के अनुसार, गार्ड डिब्बा लूप लाइन में पटरी से उतरा था। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया। आरपीएफ की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद रही। कर्मचारियों ने युद्ध स्तर पर काम करते हुए रविवार सुबह तक गार्ड डिब्बे को पुनः पटरी पर चढ़ा दिया और लूप लाइन पर यातायात बहाल कर दिया। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि कि हमारी तकनीकी टीम और आरपीएफ ने गंभीरता से काम करते हुए रातभर में गार्ड ब्रेक वैन को पटरी पर वापस लाने का कार्य पूरा कर लिया। उन्होंने बताया कि कटनी से बिलासपुर जा रही कॉपर लदी मालगाड़ी के साथ यह घटना सिंहपुर और शहडोल स्टेशनों के बीच घटी थी।
You may also like
नाभि में रूई क्यों आती है, आपके साथ भी आ रही समस्या तो करें ये उपायˈ ⤙
90% लोग नहीं जानते कि कब दही खाना जहर' बन जाता है ⤙
पपीते के बीज खाने से जो होगा, आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा ⤙
कैंसर होने से पहले दिख जाते हैं ये शुरुआती लक्षण, न करें नज़रअंदाज़ वरना पड़ेगा पछताना ⤙
वाराणसी में एक साल तक मां के शव के साथ रहने वाली बेटियों का मामला