.jpg)
जयपुर। रिंग रोड पर बूरथल कट के पास मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। हादसे की जांच दुर्घटना थाना पूर्व द्वितीय कर रहा है। हादसे के बाद चालक जेसीबी छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर थाने पर खड़ा करवा दिया। पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह करीब आठ बजे रिंग रोड पर बूरथल कट के पास एक जेसीबी ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान नागोरिया का मोहल्ला चाकसू निवासी असलम खान के रुप में हुई है जबकि हादसे में मोहम्मद हुसैन घायल हो गया। घायल का अस्पताल में उपचार जारी है। हादसे के शिकार लोग मजदूरी करते है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
वहीं दूसरा हादसा निवारू रोड पर हुआ। मामले की जांच दुर्घटना थाना पश्चिम द्वितीय कर रहा है। एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 46 वर्षीय निवारू रोड निवासी सुरेश कुमार घायल हो गया। माैके पर पहुंच कर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ था। हादसे के बाद फरार वाहन चालक की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस वाहन चालक की पहचान के लिए घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
You may also like
योगी सरकार का फैसलाः संभल में 47 साल पहले हुए दंगे की फाइल खुलेगी 〥
हिंदू धर्म में वास्तु और ज्योतिष का आर्थिक प्रभाव
मुस्लिम समाज में महिला खतना प्रथा? क्या सच में बेदर्दी से काटकर फेंक दिया जाता महिलाओं के शरीर का ये महत्वपूर्ण अंग 〥
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) के घरेलू उपचार और अनार के छिलकों के लाभ
बच्चे के जख्मों पर नर्स ने भर दी feiquick. सर्जरी के बाद किया ऐसा हाल, हुई सस्पेंड 〥