
खरगोन। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चेकमेट सर्विस प्रायवेट लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए आज (सोमवार को) प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय खरगोन में प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए आवेदक की शैक्षणीक योग्यता न्यूनतम 10 वीं उत्तीर्ण तथा 20 से 35 वर्ष होना चाहिए। ऊंचाई न्यूनतम 5 फीट 06 इंच होना अनिवार्य है। सिक्योरिटी गार्ड पद पर चयनित युवाओं को प्रतिमाह 21 हजार 188 सैलरी दी जाएगी। साथ ही पीएफ एण्ड ईएसआई, निःशुल्क रहने की व्यवस्था भी रहेगी।
उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट ड्राईव में युवाओं को अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य), आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि प्रमाण पत्रों की मूल प्रति एवं छाया प्रतियां तथा 04 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 07282-232787 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
You may also like
Opinion: क्या मायावती की कसौटी पर खरे उतर पाएंगे आकाश आनंद? भतीजे पर दांव की इनसाइड स्टोरी
ट्रैक्टर में भरकर शादी समारोह में लाया गया था 130 किलो गोमांस, समय पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
यूपी नहीं बिहार में आकाश आनंद की पहली परीक्षा, 2025 में कितनी तेज दौड़ेगी बीएसपी की हाथी?
IPL प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम में बदलाव, पाकिस्तान की नाक में दम करने वाले खिलाड़ी की एंट्री
राजस्थान की बेटी ने की ईशा अंबानी की नकल! 100 घंटों में पुरानी बनारसी साड़ियों से बनी ड्रेस में नंदिनी आईं नजर