उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में बड़नगर रोड पर शनिवार रात एक गंभीर हादसा हो गया। चक्रतीर्थ की ओर से कार्तिक मेला मैदान की ओर जा रही एक सफेद रंग की कार शिप्रा नदी पर बने बड़े पुल से नदी में गिर गई। कार में तीन लोगों के होने की संभावना जताई जा रही है। रविवार सुबह सर्चिंग के दौरान पुलिस यूनिफार्म में एक शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।
दरअसल, शिप्रा नदी के पुल से शनिवार रात करीब आठ बजे एक कार गिर गई थी। पानी का बहाव इतना तेज था कि नदी में गिरते ही कार डूब गई। सूचना मिलने पर महाकाल टीआई गगन बादल, एसपी प्रदीप शर्मा, निगमायुक्त अभिलाष मिश्रा, अपर आयुक्त संतोष टैगोर, एसडीईआरएफ, होमगार्ड, नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची। करीब आठ घंटे से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम बोट से और ड्रोन से सर्चिंग कर रहे हैं। रेस्क्यू अभियान के बाद भी अब तक कार का पता नहीं चल पाया है। रात डेढ़ बजे अंधेरा अधिक होने के चलते रेस्क्यू रोक दिया गया था। रेस्क्यू रविवार सुबह छह बजे से दोबारा शुरू हुआ। जानकारी के मुताबिक कार में तीन पुलिसकर्मी सवार थे। जो उज्जैन से नागदा जा रहे थे।
टीआई बादल ने बताया कि शनिवार रात को बड़नगर रोड पर शिप्रा नदी पर बने बड़े पुल से एक कार गिरने की सूचना मिली थी। कार सवार लोग चक्रतीर्थ की ओर से कार्तिक मेला मैदान तरफ जाते समय पुल पर रैलिंग नहीं लगी होने के कारण कार सीधे नदी में गिर गई। जिले व आसपास के क्षेत्रों में कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। पुलिस का कहना है कि गोताखोरों की मदद से कार निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जूना सोमवारिया की ओर से कार बड़नगर की ओर जा रही थी। कार ब्रिज के लेफ्ट साइड की ओर गिरी है। नदी पुल से करीब 12 फीट नीचे है। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आ सकी है। नदी में बहाव अधिक होने से सर्चिंग में परेशानी आ रही है।
You may also like
दिवाली से पहले सोने की कीमतों में आग! क्या हैं आज के ताजा भाव?
ट्रम्प की टैरिफ तलवार: एप्पल का नया iPhone आज होने वाला है लॉन्च, लेकिन कीमतें आसमान छूने को तैयार!
Tata Curvv खरीदने पर होगी बंपर बचत, जानें GST घटने से कितनी कम हुई इसकी कीमत
कौन बनेगा देश का अगला नया उपराष्ट्रपति; राधाकृष्णन या सुदर्शन?
पति से मिला धोखा तो वापस इंडस्ट्री में लौटीं कंगना, अब काली ड्रेस पहन कहर ढाया, देख नहीं लगेगा मां भी हैं हसीना