राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बोड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले ग्राम ढ़ावला स्थित घर के सामने से हुई बाइक चोरी के मामले में आरोपित को पचोर से गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी की गई 75 हजार रुपये कीमती बाइक जब्त की। पुलिस मामले में आरोपित से पूछताछ कर रही है और भी खुलासा होने की संभावना जताई गई है। थाना प्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत ने शनिवार को बताया कि 9 अक्टूबर को ग्राम ढ़ावला निवासी 29 वर्षीय गोविंद पुत्र बद्रीसिंह राजपूत ने शिकायर्त दर्ज कराई कि 8 अक्टूबर की रात अज्ञात बदमाश घर के सामने से बाइक क्रमांक एमपी 38 एमसी 3770 चोरी कर ले गया, जिसकी कीमत 75 हजार रुपए है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना व सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर पचोर से संदेही अंतरसिंह पुत्र रघुवीरसिंह राजपूत निवासी मुंडलाबारोद को पकड़ा और उसके कब्जे से चोरी गई बाइक जब्त की, जिसकी कीमत 75 हजार रुपए है। पूछताछ पर आरोपित ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी देवेन्द्रसिंह राजपूत, एएसआई मांगीलाल शिवहरे, आर.कपिल अटारिया, सुनील,दुष्यंत जाट सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
You may also like
होश-हवास खोकर रात के अंधेरे में मालगाड़ी के इंजन में घुस रहा था शख्स, डांटने पर की अजीब हरकत
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को आज मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये की राशि
क्या आपको Hyundai Creta N Line खरीदनी चाहिए? जानिए इसके फायदे और नुकसान
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
नामीबिया ने किया T20I इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका से छीनी जीत