राजगढ़। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांईहेड़ा में खेत से पानी के पाइप हटाने की बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने गालियां देते हुए एक- दूसरे पर डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला सहित छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम बांईहेड़ा निवासी 65 वर्षीय हरीसिंह कुशवाह ने बताया कि खेत से पानी के पाइप हटाने की बात को लेकर हुए विवाद पर बीती रात गांव का सुरेश कुशवाह, प्रकाश, गजराजसिंह, शिवम, आकाश और देवनारायण कुशवाह गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने डंडों से मारपीट की, जिसमें हरीसिंह, दशरथ और अनिल घायल हो गए। वहीं 38 वर्षीय प्रकाश पुत्र कन्हैयालाल कुशवाह ने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर दशरथ, हरीसिंह और अनिल ने गालियां देते हुए डंडों से मारपीट की, जिसमें प्रकाश, राधा और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष के 9 लोगों के खिलाफ धारा 296,115(2), 351 (3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
You may also like

भारत ने बैठे-बिठाए कर दिया बड़ा खेल...POK पर पाकिस्तान का गेम ओवर, अफगानिस्तान-बलूचिस्तान में रक्षा डील! जानिए-हकीकत

'मस्ती 4' का ट्रेलर: पुराने डबल मीनिंग जोक्स लेकर लौटे विवेक-आफताब और रितेश, तुषार कपूर को देखकर छूटेगी हंसी

Astrology: 30 साल बाद शुक्र और शनि की बदल रही चाल, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत, बरसेगा पैसा

अयोध्या में 25 नवंबर को आएंगे पीएम मोदी और आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत: गोपाल राय

Jokes: हरियाणे की लुगाइयों न अंगेजी सिखाण खात्तर टीचर आईं, इब A फॉर एप्पल B फॉर बॉय तो समझाना आसान नहीं था, पढ़ें आगे





