पटना । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पटना जिलान्तर्गत विभिन्न पथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक बन रहे पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का जायजा लिया। यह पथ तुरहा टोली, कुही मोड़, खिरनीचक मोड़, रघुरामपुर पुल, डीपीएस स्कूल एवं लोदीपुरतथा, चांदमारी होते हुए उसरी-छितनावां पथ को जोड़ता है।
उसरी-छितनावां पथ का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा पटना जिला की प्रगति यात्रा के दौरान किया गया था। हाथीखाना मोड़ से चांदमारी तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य होने से उसरी-छितनावां, शिवाला, नौबतपुर, बिकम, पाली, जहानाबाद और आरा की ओर जाने के लिए लोगों को अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने शिवाला आरओबी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने शिवाला मोड़ के पास निर्माण कराए जाने वाले आरओबी पथ के बारे में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने चांदमारी गांव के पास पथ का जायजा लिया। साथ ही सैनिक मोड़, दानापुर के पास रुक कर उन्होंने पटना मेट्रो रेल कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्मित पथों का समय पर मेंटेनेंस करवाने और निर्माणाधीन पथों के निर्माण कार्य तेजी ताने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
You may also like
वरिष्ठ पत्रकार के विक्रम राव का निधन
होटल के कमरे से युवती की संदिग्ध स्थिति में शव बरामद
शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी ने लगाई जबरदस्त छलांग
वंचितों को आवास और जरूरतमंदों को मुहैया कराएं इलाज : सीएम योगी
Rise in stock market: शेयर बाजार में ऐतिहासिक उछाल: सेंसेक्स 2100 अंक चढ़ा, निवेशकों की चांदी