
ऋषिकेश । उत्तराखंड के कोडियाला-मुनिकीरेती ईको टूरिज्म जोन में शनिवार से गंगा नदी में राफ्टिंग शुरू होगी। तीन महीने के मानसून अंतराल के बाद पर्यटक फिर से राफ्टिंग का आनंद ले सकेंगे। शुक्रवार को राफ्टिंग व्यवसायियों ने गंगा पूजन किया।
गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने बताया कि इस बार अगस्त और सितंबर में भारी बारिश के कारण राफ्टिंग संचालन में देरी हुई। फिलहाल शनिवार से नदी में राफ्टिंग का संचालन शुरू हो जाएगा। राफ्ट संचालकों के पास पहले से ही राफ्टिंग करने के लिए बुकिंगे आ चुकी है। आने वाले त्योहारी सीजन में राफ्टिंग कारोबार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगेगा।
उन्हाेंने बताया कि इस साल मानसून सीजन लंबा खींचने के कारण ऋषिकेश में गंगा में राफ्टों का संचालन तीन माह तक बंद रहा। पिछले साल पर्यटन विभाग ने 24 सितंबर से राफ्टिंग की अनुमति दी थी
You may also like
नवरात्रि का सातवां दिन: ये गुप्त उपाय करेंगे तो घर में धन की बरसात हो जाएगी, मिस मत करना!
क्या आज वृश्चिक राशि वालों को मिलेगी धन की बारिश? नवरात्रि के सातवें दिन का खास राशिफल
मेष राशिफल 28 सितंबर 2025: नवरात्रि के सातवें दिन मेष वालों को मिलेगी बड़ी खुशखबरी, लेकिन संतान से आएगी ये टेंशन!
बचत उत्सव को लेकर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी में व्यापारियों से किया संवाद
संघ की प्रार्थना में मंत्र का सामर्थ्य : डॉ. मोहन भागवत